विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2017

डिग्रियों में फर्जीवाड़ा होगा बंद : यूजीसी ने विश्वविद्यालयों से कहा - डिग्री में फोटोग्राफ, आधार को जोड़ें

डिग्रियों में फर्जीवाड़ा होगा बंद : यूजीसी ने विश्वविद्यालयों से कहा - डिग्री में फोटोग्राफ, आधार को जोड़ें
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन
नई दिल्ली: यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों को निर्देश दिया है कि डिग्रियों और सर्टिफिकेट में सुरक्षा विशेषताएं होने के अलावा छात्रों के फोटोग्राफ और आधार नंबर जैसी पहचान प्रणाली शुरू करें.

यूजीसी के सचिव जेएस संधू ने विश्वविद्यालयों को भेजे पत्र में कहा, ‘‘विश्वविद्यालयों द्वारा जारी अंक पत्रों और सर्टिफिकेट में सुरक्षा की विशेषताएं होना उपयोगी है ताकि ये विशेषताएं सत्यापन करने और नकल को रोकने में उपयोगी साबित हो सकें. साथ ही इनसे देश में उच्च शिक्षा व्यवस्था में एकरूपता और पारदर्शिता लाने में सहयोग मिलेगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपको निर्देश दिया जाता है कि छात्रों के सर्टिफिकेट में फोटोग्राफ और आधार जैसी पहचान प्रणाली को शामिल करें. साथ ही आपसे आग्रह किया जाता है कि छात्र का जिस संस्थान में दाखिला है उसके नाम के साथ ही शैक्षणिक प्रारूप (नियमित, अंशकालिक या दूरस्थ) का भी जिक्र होना चाहिए.’’

इस बारे में हाल में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की बैठक में निर्णय किया गया.
(भाषा की रिपोर्ट पर आधारित)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूजीसी, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, यूनिवर्सिटी, आधार कार्ड, फोटो वाली डिग्री, UGC, Universities, Aadhar Card, Degrees With Photos
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com