विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2019

भाजपा और शिवसेना में तकरार बढ़ी, उद्धव ठाकरे ने रद्द की BJP के साथ होने वाली बैठक

महाराष्ट्र में सवाल उलझ गया है कि कौन होगा मुख्यमंत्री और कितने दिन के लिए होगा? फडणवीस कह रहे हैं कि उनके सामने 50-50 की कोई बात नहीं हुई, जबकि शिवसेना कल से बोल रही है कि बीजेपी झूठ बोल रही है- सबके सामने बात हुई.

भाजपा और शिवसेना में तकरार बढ़ी, उद्धव ठाकरे ने रद्द की BJP के साथ होने वाली बैठक
महाराष्ट्र में सवाल उलझ गया है कि कौन होगा मुख्यमंत्री और कितने दिन के लिए होगा?
मुंबई:

महाराष्ट्र में 50-50 फ़ॉर्मूले को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच तक़रार कम होती नहीं दिख रही है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज बीजेपी के साथ होने वाली बैठक रद्द कर दी है. शिव सेना प्रवक्ता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री जब ये कह रहे हैं कि 50-50 के फ़ॉर्मूले पर बात ही नहीं हुई तो बात किस पर होगी. इधर आज बीजेपी के विधायकों की भी बैठक होगी जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. शिवसेना नेता भी आज मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए मिलेंगे. इसके अलावा NCP के नेताओं की भी आज बैठक होने वाली है.

महाराष्ट्र में सवाल उलझ गया है कि कौन होगा मुख्यमंत्री और कितने दिन के लिए होगा? फडणवीस कह रहे हैं कि उनके सामने 50-50 की कोई बात नहीं हुई, जबकि शिवसेना कल से बोल रही है कि बीजेपी झूठ बोल रही है- सबके सामने बात हुई. मंगलवार के दिन मुख्यमंत्री ने जहाँ दिवाली भेट के दौरान एक बार फिर से यह बात दोहराई की अगले 5 सालों तक वही मुख्यमंत्री होंगे तो वहीं शिवसेना नेता ने दोबारा से ढाई सालों तक मुख्यमंत्री पद का दावेदार बता रही है.

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता ने दिया बड़ा बयान, कहा- अगर शिवसेना..

हालांकि, शाम होते होते मुख्यमंत्री ने अपने बयान में नरमी बरती और यह कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख के बीच की बातचीत की उन्हें जानकारी नहीं है. मामले की शुरुआत लोकसभा चुनाव से पहले हुए बीजेपी शिवसेना बैठक से हुई जिसमें उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस ने बराबर ज़िम्मेदारी बांटने की बात कही. 

महाराष्ट्र में BJP के इस सहयोगी दल ने शिवसेना को दी सलाह- 'मुख्यमंत्री का पद छोड़ दें और इसके बदले...'

वहीं, अब दोनों खेमों में पर्दे के पीछे जोड़तोड़ शुरू है. शिवसेना और बीजेपी जहाँ निर्दलीय विधायकों को अपनी ओर खींचने की कोशिश करती नज़र आ रही हैं तो वहीं कोई भी पार्टी एनसीपी के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं. क्योंकि दोनों पार्टियों को पता है कि उन्हें एनसीपी की ज़रूरत कभी भी पड़ सकती है.

शिवसेना के साथ खींचतान के बीच BJP ने बताई वजह, महाराष्ट्र में सरकार बनने में क्यों हो रही है देर?

VIDEO: महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच खत्म नहीं हो रहा टकराव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com