विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2015

विवाद के बाद दिल्ली में बैन उबर कैब सर्विस सात शहरों में शुरू करेगी सेवा

विवाद के बाद दिल्ली में बैन उबर कैब सर्विस सात शहरों में शुरू करेगी सेवा
प्रतिकात्मक चित्र
नई दिल्ली: किराये पर टैक्सी बुकिंग की सेवा देने वाले ऐप उबर ने भारत के और सात शहरों में सेवाएं शुरू करने की योजना बनाई है, जिससे भारत, अमेरिका के बाहर उसका सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा।

कंपनी भुवनेश्वर, कोयंबटूर, इंदौर, मैसूर, नागपुर, सूरत और विशाखापत्तनम जैसे टियर-2 शहरों में गुरुवार से अपनी सेवाएं शुरू करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके साथ उसकी उपस्थिति देश के 18 शहरों में हो जाएगी।

गौरतलब है कि दुष्कर्म मामले के बाद इस सर्विस को दिल्ली में बैन कर दिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उबर कैब, उबर कैब सर्विस, Uber, Uber Cab Service
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com