Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कानपुर में कुछ बदमाशों ने चाट-पकौड़ी की रेहड़ी लगाने वाले एक व्यक्ति की दो साल की बेटी को खौलते तेल में डाल दिया। बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मामला शहर के शिवराज पुर थाना क्षेत्र का है, जहां सुरेश नाम का एक व्यक्ति चाट-पकौड़ी की रेहड़ी लगाता है। इलाके के कुछ बदमाश उसकी रेहड़ी से हर रोज मुफ्त में चाट-पकौड़ी खाते थे।
शनिवार को जब सुरेश ने उनसे खाने के पैसे चुकाने की बात कही, तो वे भड़क गए और उन्होंने सुरेश की जमकर पिटाई की। इसके बाद वहीं मौजूद सुरेश की दो साल की बेटी को खौलते तेल की कढ़ाई में डाल दिया और वहां से फरार हो गए। पुलिस इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
घटना के बाद से इलाके के लोगों में काफी गुस्सा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार की राज्यमंत्री अरुणा कोरी ने भी अस्पताल जाकर बच्ची के परिवार से मुलाकात की, लेकिन उन्होने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Girl Thrown In Boiling Oil, बच्ची को खौलते तेल में फेंका, कानपुर, Kanpur, Child Tortured In Kanpur, बच्ची पर जुल्म