विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2017

जम्मू-कश्मीर में दो महिलाएं और दो बच्चे लापता, एलओसी के पार जाने की आशंका

तीस वर्षीय माजिदा बी अपने बच्चों- नौ साल के जियाद अकबर, 13 साल की जीदा बी तथा अपनी पड़ोसन खातून अख्तर के साथ गायब

जम्मू-कश्मीर में दो महिलाएं और दो बच्चे लापता, एलओसी के पार जाने की आशंका
जम्मू कश्मीर से दो महिलाएं और दो बच्चे लापता हो गए हैं जिनके एलओसी के पार जाने की आशंका जताई जा रही है.
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास से दो महिलाएं और दो बच्चे मंगलवार को अपने घरों से लापता हो गए. उनके पाक के कब्जे वाले कश्मीर में चले जाने की आशंका जताई जा रही है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 30 वर्षीय माजिदा बी अपने बच्चों- नौ साल के जियाद अकबर, 13 साल की जीदा बी तथा अपनी पड़ोसन खातून अख्तर के साथ दिग्वार स्थित अपने घरों से लापता हो गई.

VIDEO : सिपाही की वापसी


पुलिस ने बताया कि वे नियंत्रण रेखा के समीप रहते हैं. आशंका है कि वे पाक के कब्जे वाले कश्मीर में चले गए हों.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
PoK
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com