
जम्मू कश्मीर से दो महिलाएं और दो बच्चे लापता हो गए हैं जिनके एलओसी के पार जाने की आशंका जताई जा रही है.
जम्मू:
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास से दो महिलाएं और दो बच्चे मंगलवार को अपने घरों से लापता हो गए. उनके पाक के कब्जे वाले कश्मीर में चले जाने की आशंका जताई जा रही है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 30 वर्षीय माजिदा बी अपने बच्चों- नौ साल के जियाद अकबर, 13 साल की जीदा बी तथा अपनी पड़ोसन खातून अख्तर के साथ दिग्वार स्थित अपने घरों से लापता हो गई.
VIDEO : सिपाही की वापसी
पुलिस ने बताया कि वे नियंत्रण रेखा के समीप रहते हैं. आशंका है कि वे पाक के कब्जे वाले कश्मीर में चले गए हों.
(इनपुट भाषा से)
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 30 वर्षीय माजिदा बी अपने बच्चों- नौ साल के जियाद अकबर, 13 साल की जीदा बी तथा अपनी पड़ोसन खातून अख्तर के साथ दिग्वार स्थित अपने घरों से लापता हो गई.
VIDEO : सिपाही की वापसी
पुलिस ने बताया कि वे नियंत्रण रेखा के समीप रहते हैं. आशंका है कि वे पाक के कब्जे वाले कश्मीर में चले गए हों.
(इनपुट भाषा से)