विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2021

कोलकाता में STF ने पंजाब के दो गैंगस्टर किए ढेर, पुलिसकर्मियों की हत्या में थे शामिल

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पंजाब में दो सहायक उपनिरीक्षकों (एएसआई) की हत्या के मामले में वांछित जयपाल सिंह भुल्लर और जसप्रीत सिंह को पुलिस बल ने कोलकाता में एक अभियान के दौरान मार गिराया.

कोलकाता में STF ने पंजाब के दो गैंगस्टर किए ढेर, पुलिसकर्मियों की हत्या में थे शामिल
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक अभियान के दौरान पंजाब पुलिस ने पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल दो गैंगस्टर को मार गिराया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पंजाब में दो सहायक उपनिरीक्षकों (एएसआई) की हत्या के मामले में वांछित जयपाल सिंह भुल्लर और जसप्रीत सिंह को पुलिस बल ने कोलकाता में एक अभियान के दौरान मार गिराया. एक खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस के दल ने कोलकाता पुलिस की मदद से भुल्लर और सिंह को मार गिराया.

पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने बताया कि दोनों व्यक्ति कोलकाता में मारे गए. पंजाब पुलिस की संगठित अपराध नियंत्रण इकाई (ओसीसीयू) इस अभियान में शामिल थी. लुधियाना जिले के जगराओं की नई अनाज मंडी में 15 मई को दो एएसआई - भगवान सिंह और दलविंदरजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com