विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2015

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी ढेर
प्रतीकात्मक चित्र
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में पाकिस्तान स्थित संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो आतंकी मारे गए।

पुलिस ने बताया कि खुफिया विभाग से मिली सूचना के आधार पर पुलिस और सेना के संयुक्त बल ने पुलवामा के तराल क्षेत्र के हरी गांव में घेराव कर खोज अभियान शुरू किया।

अवंतिपुरा के पुलिस अधीक्षक इरशाद अहमद ने बताया कि खोज अभियान के दौरान वहां छुपे दो आतंकवादियों ने घेराव तोड़ने की कोशिश करते हुए पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई के बाद शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।

अहमद ने बताया, वे जेईएम के सदस्य थे और उनकी पहचान आदिल पठान तथा बुर्मी के रूप में हुई है। जेईएम जम्मू- कश्मीर और दिल्ली में बड़े हमलों के लिए जिम्मेदार रहा है, यहां तक कि 13 दिसंबर, 2001 को संसद पर हमला भी उसी ने किया था।

संगठन के संस्थापक मसूद अजहर, उन तीन आतंकवादियों में से एक है, जिन्हें दिसंबर, 1999 में इंडियन एयरलाइंस के अपहृत विमान को मुक्त कराने की एवज में छोड़ा गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, पुलवामा, आतंकी, जैश-ए-मोहम्मद, Jammu-Kashmir, Pulwama, Terrorist
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com