विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2017

हिमाचल: वाहन के खाई में गिरने से दो की मौत, 11 घायल

पुलिस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची और घायल लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बचाया गया तथा अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

हिमाचल: वाहन के खाई में गिरने से दो की मौत, 11 घायल
बस दुर्घटना की प्रतीकात्मक तस्वीर
शिमला: हिमाचल प्रदेश के भट्टाकुफार के पास एक वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि हादसा सोमवार रात यहां से 16 किलोमीटर दूर उस वक्त हुआ जब कुछ लोग एक शादी सामरोह में शिरकत कर वापस मशोबरा लौट रहे थे.

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान प्रताप और गुड्डी के तौर पर हुई है. घायलों को आईजीएमसी शिमला में भर्ती करवाया गया है.

ये भी पढ़ें: बस खाई में गिरने से 22 लोगों की मौत

अधिकतर लोग शिमला की बाहरी सीमा पर स्थित मशोबरा और पास के गांव के निवासी हैं.


वीडियो: बस के खाई में गिरने से 47 की मौत


पुलिस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची और घायल लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बचाया गया तथा अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

प्राथमिक जांच के अनुसार चालक के वाहन पर से नियंत्रण खो देने के चलते हादसा हुआ. वाहन में क्षमता से अधिक लोग सवार थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: