डिब्रूगढ़:
असम के डिब्रूगढ़ जिले में एक महिला के साथ कथित बलात्कार और इसके बाद उसकी हत्या करने के दो आरोपियों को शुक्रवार की रात भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। यह घटना डिब्रूगढ़ जिले के छाबुआ इलाके के एक चाय बगान में हुई।
महिला गुरुवार से लापता बताई जा रही थी। उसके घरवालों और पड़ोसियों ने दिन भर उसकी तलाश की, लेकिन उसे खोज नहीं पाए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की।
शुक्रवार को महिला का शव बरामद हुआ। परिवार ने इलाके के दो लोगों पर महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या का अंदेशा जताया। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने दोनों को तलाशना शुरू कर दिया और उन्हें बगान में पीट-पीटकर मार डाला।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं