Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
महिला पुलिसकर्मियों ने राह चलते लोगों से मदद की गुहार भी लगाई, लेकिन कोई भी उनकी मदद को आगे नहीं आया। आखिरकार चोट की परवाह किए बिना महिला कॉन्सटेबल ने एक युवक को पकड़ लिया और उसे थाने तक ले आई।
इस मारपीट में एक महिला कॉन्सटेबल को गंभीर चोटें आई हैं। महिला पुलिसकर्मियों ने राह चलते लोगों से मदद की गुहार भी लगाई, लेकिन कोई भी उनकी मदद को आगे नहीं आया। आखिरकार अपनी चोट की परवाह किए बिना महिला कॉन्सटेबल ने एक युवक को पकड़ लिया और उसे थाने तक ले आई।
दोनों पुलिसकर्मी ड्यूटी खत्म कर बाजार में खरीदारी कर रही थीं। इनमें से एक महिला पुलिसकर्मी वर्दी में थी, जबकि दूसरी सादी वर्दी में। जब दूसरे पुलिसकर्मियों को घटना के बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने अन्य दो युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया।
आला अधिकारी बहादुरी दिखाने वाली कॉन्सटेबल को सम्मानित करने की बात कह रहे हैं, लेकिन राज्य में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं और अपराधियों में पुलिस का डर कितना है, यह इस घटना से साफ जाहिर हो रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महिला पुलिसकर्मियों से छेड़छाड़, पुलिस की पिटाई, उत्तर प्रदेश पुलिस, Women Constable Harrased, Women Constable Beaten, UP Police