विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2016

लीबिया से दो भारतीय बंधकों को बचाया गया : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

लीबिया से दो भारतीय बंधकों को बचाया गया : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को कहा कि लीबिया में एक साल से भी अधिक समय से बंधक बनाकर रखे गए दो भारतीयों को छुड़ा लिया गया है.

सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि टी गोपालकृष्णा (आंध्र प्रदेश) और सी बलरामकिशन (तेलंगाना) जिन्हें 29 जुलाई, 2015 से लीबिया में बंधक बनाकर रखा गया था, उन्हें छुड़ा लिया गया है.’’ लीबिया की सिर्ते यूनिवर्सिटी में शिक्षण कार्य कर रहे दोनों भारतीयों का इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने पिछले साल जुलाई में अपहरण कर लिया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, भारतीय बंधक, लीबिया, टी गोपालकृष्णा, आंध्र प्रदेश, सी बलरामकिशन, तेलंगाना, Sushma Swaraj, Indian Hostage, Lybia, T Gopalakrishna, Andhara Pradesh, Telangana, C Balramkishan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com