विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2019

पश्चिम बंगाल में मिला दुर्लभ दोमुंहा सांप, जब तक वन विभाग के अधिकारी पहुंचते तब तक गांव वालों ने...

पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले में बेल्दा वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में एक दुलर्भ दोमुंहा सांप मिला है. एक वन्य अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. 

पश्चिम बंगाल में मिला दुर्लभ दोमुंहा सांप, जब तक वन विभाग के अधिकारी पहुंचते तब तक गांव वालों ने...
पश्चिम बंगाल में एक दुर्लभ दोमुंहा सांप मिला है.
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले में बेल्दा वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में एक दुलर्भ दोमुंहा सांप मिला है. एक वन्य अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. सांप ईकरुखी गांव के लोगों को मिला, लेकिन उन्होंने उसे वन अधिकारियों को नहीं सौंपा. खबरें हैं कि पौराणिक मान्यताओं के चलते लोगों ने सांप को मारा नहीं, बल्कि जाने दिया. बेल्दा वन क्षेत्र के अधिकारी सरबानी दास ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों ने उनके स्टाफ के लोगों को कहा कि उन्होंने सांप को पहले ही छोड़ दिया है. दास ने कहा, "जब हमारे कर्मचारी उस स्थान पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने पहले ही सांप को जंगल में छोड़ दिया है."

गवर्नमेंट जनरल डिग्री कॉलेज सिंगूर में जूलॉजी (प्राणी विज्ञान) के एक प्रोफेसर साईकर सरकार ने कहा कि दो सिर वाले सांप में कुछ भी दिव्य या पौराणिक तथ्य नहीं है. उन्होंने कहा, "यह जैविक संयोग है. जिस तरह कोई हाथी का बच्चा दो सिर के साथ पैदा होता है, उसी तरह एक सांप के भी दो सिर हो सकते हैं. यह एक विकासात्मक विसंगति है." सरकार ने ईकरुखी गांव में देखे गए सांप की पहचान दो सिर वाले कोब्रा के रूप में की. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जब तक बीजेपी है... राहुल के आरक्षण वाले बयान पर अमित शाह का पलटवार
पश्चिम बंगाल में मिला दुर्लभ दोमुंहा सांप, जब तक वन विभाग के अधिकारी पहुंचते तब तक गांव वालों ने...
इंडिया बनेगा AI किंग, चिप का चैंपियन,  TIME की लिस्ट बता रही अपना टाइम आ रहा
Next Article
इंडिया बनेगा AI किंग, चिप का चैंपियन, TIME की लिस्ट बता रही अपना टाइम आ रहा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com