फसल बरबाद : यूपी में दो किसानों ने की आत्महत्या

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

बेमौसम बरसात और ओलों ने देशभर में फसलें तबाह कर दी हैं। यूपी के दो किसानों के आत्महत्या करने की ख़बर आई है। पहली खबर उत्तर प्रदेश के बरेली की है, यहां मीरगंज के हुरहुरी गांव में वेदराम नाम के किसान ने आत्महत्या कर ली है।

वेदराम ने कर्ज़ लेकर इस बार फसल बोई थी, लेकिन बारिश और ओलों ने खड़ी फसल तबाह कर दी। बैंक से उन्होंने करीब आठ लाख रुपये का लोन लिया था जिसके चुकाने के दबाव के चलते उन्होंने अपने ही खेत में फांसी लगा ली।

वहीं उत्तर प्रदेश के फ़र्रुख़ाबाद में भी एक किसान ने आत्महत्या कर ली है। ये किसान असलपुर पुठरी गांव का रहने वाला था। बारिश और ओलों से तबाह हुए इस किसान के खेत का मुआयना करने के लिए कोई अधिकारी नहीं पहुंचा, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बांदा में एक किसान ने आत्मदाह की कोशिश की। फसल के ख़राब होने से दुखी सिद्धा नाम के किसान ने खुद को आग लगा ली, जिसके बाद उसके छोटे भाई ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान वो भी आग में झुलस गया।