विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2013

जयपुर में मकान ढहने से दो की मौत, चार घायल

जयपुर: जयपुर के भट्टबस्ती थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के चार मंजिला एक मकान के ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

भट्टबस्ती पुलिस थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मकान ढहने से मलबे में दबे बिहार निवासी राजू (25 साल) समेत छह लोगों को निकाल कर कांवटिया और सवाई मान सिंह अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने राजू समेत दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। एक मृतक की पहचान नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि घायल चार लोगों में से दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। थानाधिकारी ने मलबे में तीन ओर लोगों के दबे होने की आशंका जताई। जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन का दल मलबा हटाने में जुटा है। उन्होंने बताया कि मकान जर्जर अवस्था में नहीं था। मकान मालिक की तलाश की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जयपुर में इमारत गिरी, जयपुर में मकान ढहा, Jaipur Building Collapse, House Collapse In Jaipur