विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2017

रिसॉर्ट में ठहरे दो कांग्रेसी विधायकों का दावा, आयकर अधिकारियों ने हमें धमकाया

राज्यसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अपने 44 विधायकों को कर्नाटक के ईगल्टन गोल्फ रिसॉर्ट में ठहराया है.

रिसॉर्ट में ठहरे दो कांग्रेसी विधायकों का दावा, आयकर अधिकारियों ने हमें धमकाया
डीके शिवकुमार की फाइल फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री के ठिकानों पर जारी है आयकर विभाग का छापा
11 करोड़ रुपये अबतक बरामद हो चुके हैं डीके शिवकुमार के ठिकानों से
उन्हीं के रिसॉर्ट में ठहरे हैं कांग्रेस के 44 विधायक
नई दिल्ली: कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के घर आयकर विभाग के छापे जारी हैं. हालांकि आयकर विभाग की तरफ से अब तक इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है कि अब तक के छापों में क्या बरामद हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ अब गुजरात के 2 कांग्रेसी विधायकों ने आरोप लगाया है कि आयकर अधिकारियों ने रिसॉर्ट में उन्हें धमकाने की कोशिश की. गौरतलब है कि हाल ही में गुजरात में छह कांग्रेसी विधायकों ने पार्टी छोड़ी है. राज्यसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अपने विधायकों को कर्नाटक के ईगल्टन गोल्फ रिसॉर्ट में ठहराया है. फिलहाल गुजरात में कांग्रेस के 44 विधायक हैं. 

यह भी पढ़ें : कर्नाटक : मंत्री पर कथित मनी लॉन्डरिंग के आरोप पर ईडी से जांच करवाने की मांग

11 करोड़ रुपये हो चुके हैं बरामद
कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार के दिल्ली और कर्नाटक स्थित ठिकानों से आयकर विभाग ने करीब 11 करोड़ रुपये बरामद किए हैं. हालांकि अभी पुरा आंकड़ा आना बाकी है. आयकर विभाग ने उनके रिसॉर्ट की भी तलाशी ली. डीके शिवकुमार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री की रेस में भी माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें : बेंगलुरु : डीके शिवकुमार के ठिकानों पर दूसरे दिन भी छापे जारी, सीएम बनने की रखते हैं चाहत

वीडियो देखें : कांग्रेस मंत्री के ठिकानों से 11 करोड़ बरामद



डीके शिवकुमार 250 करोड़ के मालिक
कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार ने विधानसभा चुनाव के हलफनामे में 250 करोड़ की संपत्ति घोषित की है. उनके भाई डीके सुरेश बेंगलुरु ग्रामीण सीट से सांसद हैं. यह रिसॉर्ट डीके सुरेश की संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत ही आता है.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: