
प्रतीकात्मक फोटो.
इंफाल:
मणिपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के शिविर के बाहर हुए IED विस्फोट में दो जवान शहीद हो गए. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विस्फोट दोपहर करीब दो बजे हुआ जब यहां के दीमापुर-इंफाल राजमार्ग पर स्थित कोइरेंगी सेक्टर मुख्यालय शिविर के द्वार के ठीक बाहर बीएसएफ कर्मियों को तैनात किया गया.
कांस्टेबल रैंक के दो जवान आईईडी से निकले छर्रे से घायल हो गए और बाद में दम तोड़ दिया. अधिकारी ने कहा कि इलाके में सक्रिय विद्रोहियों पर आईईडी लगाने का संदेह है.
कांस्टेबल रैंक के दो जवान आईईडी से निकले छर्रे से घायल हो गए और बाद में दम तोड़ दिया. अधिकारी ने कहा कि इलाके में सक्रिय विद्रोहियों पर आईईडी लगाने का संदेह है.