विज्ञापन
This Article is From May 09, 2018

मणिपुर में IED विस्फोट में बीएसएफ के दो जवान शहीद

कांस्टेबल रैंक के दो जवान आईईडी से निकले छर्रे से घायल हो गए और बाद में दम तोड़ दिया.

मणिपुर में IED विस्फोट में बीएसएफ के दो जवान शहीद
प्रतीकात्मक फोटो.
इंफाल: मणिपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के शिविर के बाहर हुए IED विस्फोट में दो जवान शहीद हो गए. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विस्फोट दोपहर करीब दो बजे हुआ जब यहां के दीमापुर-इंफाल राजमार्ग पर स्थित कोइरेंगी सेक्टर मुख्यालय शिविर के द्वार के ठीक बाहर बीएसएफ कर्मियों को तैनात किया गया.

कांस्टेबल रैंक के दो जवान आईईडी से निकले छर्रे से घायल हो गए और बाद में दम तोड़ दिया. अधिकारी ने कहा कि इलाके में सक्रिय विद्रोहियों पर आईईडी लगाने का संदेह है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
BSF