बरेली:
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में आज दो सगे भाइयों की पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर दी गई।
फरीदपुर थाना क्षेत्र के करपिया गांव में नरेंद्र और रवींद्र (दोनों सगे भाई) कथित रूप से अपनी बहन से हुई छेड़छाड़ का विरोध कर रहे थे, जिसकी वजह से उनकी गला रेत कर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गए।
नरेंद्र बारहवीं और रवींद्र दसवीं कक्षा का छात्र था। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा चुके हैं।
दोनों भाइयों के पिता ने छह लोगों को नामजद करते हुए शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिक के मुताबिक आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।