विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2017

भ्रष्टाचार के मामले में टीवी अभिनेता अनुज सक्सेना को मिली जमानत

भ्रष्टाचार के मामले में टीवी अभिनेता अनुज सक्सेना को मिली जमानत
अनुज सक्‍सेना(फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली की एक विशेष अदालत ने भ्रष्टाचार के एक मामले में आज टीवी अभिनेता अनुज सक्सेना को जमानत दे दी. इस मामले के सह-आरोपी और वरिष्ठ नौकरशाह बी के बंसल और उनके परिवार ने पिछले साल कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. विशेष न्यायाधीश गुरदीप सिंह ने कहा कि सक्सेना को अब और हिरासत में रखकर पूछताछ करने की जरूरत नहीं है. इसके बाद उन्होंने उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली.

इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने सक्सेना को 17 फरवरी तक आत्मसमर्पण करने को कहा था और वे न्यायिक हिरासत में थे. अदालत में आत्मसमर्पण करने के बाद उनको सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया था.

सीबीआई का आरोप है कि अपनी कंपनी के खिलाफ एसएफआईओ जांच से बचने के लिए बंसल को रिश्वत देने में सक्सेना की प्रत्यक्ष भूमिका थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुज सक्‍सेना, बीके बंसल, Anuj Saxena, Anuj Saxena Graft Case, BK Bansal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com