टीवी सीरियल 'कुसुम' और 'कुमकुम' में नजर आ चुके हैं अनुज सक्सेना.
नई दिल्ली:
टीवी एक्टर अनुज सक्सेना ने भ्रष्टाचार के एक मामले में दिल्ली की एक अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इस मामले के सह-आरोपी और वरिष्ठ नौकरशाह बी. के. बंसल, उनकी पत्नी और बच्चों ने पिछले साल आत्महत्या कर ली थी. न्यूज एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली उच्च न्यायालय ने सक्सेना को 17 फरवरी तक आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था, जिसके बाद आज वह विशेष न्यायाधीश गुरदीप सिंह के समक्ष उपस्थित हुए. इस महीने की 13 तारीख को उच्च न्यायालय ने कहा था कि वह 'राहत देने के पक्ष में नहीं है' क्योंकि आरोपी ही 'अंतिम लाभार्थी' प्रतीत होता है.
इसके बाद सक्सेना के वकील ने उनकी अग्रिम जमानत की याचिका वापस लेने का फैसला किया, जिसके बाद न्यायालय ने यह निर्देश दिया था. सीबीआई ने आरोप लगाया था कि सक्सेना ने अपनी कंपनी से जुड़े फायदों के लिए बंसल को रिश्वत देने में प्रत्यक्ष भूमिका निभायी थी. बंसल ने 26-27 सितंबर, 2016 की दरम्यानी रात को अपने बेटे के साथ कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वह तब जमानत पर जेल से बाहर थे. उन्होंने अपने कथित सुसाइड नोट में सीबीआई द्वारा ‘परेशान’ किये जाने का दावा किया था.
टीवी एक्टर अनुज सक्सेना एल्डर फार्मास्यूटिकल्स के सीओओ हैं और सीबीआई ने आरोप लगाया कि अनुज सक्सेना ने सीनियल अफसर बंसल को रिश्वत दी थी, ताकि वह उनकी फार्मा कंपनी के पक्ष में एसएफआईओ निरीक्षण न कराएं.
इसी रिश्वत लेने के आरोप में बंसल को 16 जुलाई, 2016 को गिरफ्तार किया गया था. तीन दिन बाद उनकी पत्नी सत्यबाला (58), बेटी नेहा (28) ने पूर्वी दिल्ली के मधु विहार स्थित नीलकंठ अपार्टमेंट के अपने आवास में कथित तौर पर पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली थी.
अनुज सक्सेना टीवी सीरियल 'देख भाई देख' में सबसे पहले नजर आए थे. उसके बाद वह प्रसिद्ध टीवी शो 'कोरा कागज', 'कुसुम' और 'कुमकुम' का हिस्सा रह चुके हैं. अनुज फिल्म 'चेज' (2010) और 'पंराठे वाली गली' (2014) में भी नजर आ चुके हैं.
(इनपुट भाषा से भी)
इसके बाद सक्सेना के वकील ने उनकी अग्रिम जमानत की याचिका वापस लेने का फैसला किया, जिसके बाद न्यायालय ने यह निर्देश दिया था. सीबीआई ने आरोप लगाया था कि सक्सेना ने अपनी कंपनी से जुड़े फायदों के लिए बंसल को रिश्वत देने में प्रत्यक्ष भूमिका निभायी थी. बंसल ने 26-27 सितंबर, 2016 की दरम्यानी रात को अपने बेटे के साथ कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वह तब जमानत पर जेल से बाहर थे. उन्होंने अपने कथित सुसाइड नोट में सीबीआई द्वारा ‘परेशान’ किये जाने का दावा किया था.
टीवी एक्टर अनुज सक्सेना एल्डर फार्मास्यूटिकल्स के सीओओ हैं और सीबीआई ने आरोप लगाया कि अनुज सक्सेना ने सीनियल अफसर बंसल को रिश्वत दी थी, ताकि वह उनकी फार्मा कंपनी के पक्ष में एसएफआईओ निरीक्षण न कराएं.
इसी रिश्वत लेने के आरोप में बंसल को 16 जुलाई, 2016 को गिरफ्तार किया गया था. तीन दिन बाद उनकी पत्नी सत्यबाला (58), बेटी नेहा (28) ने पूर्वी दिल्ली के मधु विहार स्थित नीलकंठ अपार्टमेंट के अपने आवास में कथित तौर पर पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली थी.
अनुज सक्सेना टीवी सीरियल 'देख भाई देख' में सबसे पहले नजर आए थे. उसके बाद वह प्रसिद्ध टीवी शो 'कोरा कागज', 'कुसुम' और 'कुमकुम' का हिस्सा रह चुके हैं. अनुज फिल्म 'चेज' (2010) और 'पंराठे वाली गली' (2014) में भी नजर आ चुके हैं.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं