
टीवी सीरियल 'कुसुम' और 'कुमकुम' में नजर आ चुके हैं अनुज सक्सेना.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अदालत ने अनुज को दी थी 17 फरवरी तक समर्पण की मोहलत
अपनी फार्मा कंपनी के लिए अधिकारी बी के बंसल को रिश्वत देने का आरोप
बंसल ने पिछले साल सितंबर में बेटे के साथ फांसी लगाकर की थी आत्महत्या
इसके बाद सक्सेना के वकील ने उनकी अग्रिम जमानत की याचिका वापस लेने का फैसला किया, जिसके बाद न्यायालय ने यह निर्देश दिया था. सीबीआई ने आरोप लगाया था कि सक्सेना ने अपनी कंपनी से जुड़े फायदों के लिए बंसल को रिश्वत देने में प्रत्यक्ष भूमिका निभायी थी. बंसल ने 26-27 सितंबर, 2016 की दरम्यानी रात को अपने बेटे के साथ कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वह तब जमानत पर जेल से बाहर थे. उन्होंने अपने कथित सुसाइड नोट में सीबीआई द्वारा ‘परेशान’ किये जाने का दावा किया था.
टीवी एक्टर अनुज सक्सेना एल्डर फार्मास्यूटिकल्स के सीओओ हैं और सीबीआई ने आरोप लगाया कि अनुज सक्सेना ने सीनियल अफसर बंसल को रिश्वत दी थी, ताकि वह उनकी फार्मा कंपनी के पक्ष में एसएफआईओ निरीक्षण न कराएं.
इसी रिश्वत लेने के आरोप में बंसल को 16 जुलाई, 2016 को गिरफ्तार किया गया था. तीन दिन बाद उनकी पत्नी सत्यबाला (58), बेटी नेहा (28) ने पूर्वी दिल्ली के मधु विहार स्थित नीलकंठ अपार्टमेंट के अपने आवास में कथित तौर पर पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली थी.
अनुज सक्सेना टीवी सीरियल 'देख भाई देख' में सबसे पहले नजर आए थे. उसके बाद वह प्रसिद्ध टीवी शो 'कोरा कागज', 'कुसुम' और 'कुमकुम' का हिस्सा रह चुके हैं. अनुज फिल्म 'चेज' (2010) और 'पंराठे वाली गली' (2014) में भी नजर आ चुके हैं.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं