विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2018

ASG तुषार मेहता को सॉलीसिटर जनरल बनाया गया

तुषार मेहता का कार्यकाल 30 जून 2020 या अगले आदेश तक रहेगा

ASG तुषार मेहता को सॉलीसिटर जनरल बनाया गया
एएसजी तुषार मेहता को सॉलीसिटर जनरल नियुक्त किया गया है.
नई दिल्ली: अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) तुषार मेहता को सॉलीसिटर जनरल बनाया गया है. सॉलीसिटर जनरल का पद रंजीत कुमार के इस्तीफे के बाद 20 अक्टूबर 2017 से खाली था.  

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि तुषार मेहता का कार्यकाल 30 जून 2020 या अगले आदेश तक रहेगा. तुषार मेहता को 30 जून 2014 को ASG नियुक्त किया गया था.

तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में कई बड़े केसों में पैरवी की है. आधार केस में वे UIDAI के लिए पेश हुए थे. अयोध्या राम जन्मभूमि- बाबरी विवाद में वे यूपी सरकार की ओर से पेश हो रहे हैं. धारा 377 मामले में वे केंद्र की ओर से पेश हुए. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की याचिका पर वे केंद्र की ओर से पेश हुए थे.

यह भी पढ़ें : 2जी केस में झटके के बाद केन्‍द्र ने सीनियर लॉ ऑफिसर तुषार मेहता को बनाया नया विशेष लोक अभियोजक

इसके अलावा मेहता भीमा कोरेगांव केस में महाराष्ट्र सरकार की ओर से, रोहिंग्या मामले में केंद्र की ओर से, असम में NRC मामले में असम सरकार की ओर से पेश हो रहे हैं. एयरसेल मैक्सिस केस में वे पी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई और ईडी की तरफ से पेश हुए.

मेहता को 2G मामले में स्पेशल कोर्ट के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में अपील के लिए स्पेशल पीपी बनाया गया है. दिल्ली हाईकोर्ट में वे सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ इनकम टैक्स की तरफ से पेश हुए थे.

VIDEO : भीमा कोरेगांव मामला

तुषार मेहता गुजरात से हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com