यह ख़बर 20 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

तुलसी प्रजापति केस : अमित शाह की गैरहाजरी से कोर्ट हुआ नाराज

फाइल फोटो

मुंबई:

सीबीआई अदालत ने गुजरात के पूर्व गृह राज्यमंत्री अमित शाह के वकील को 2006 के तुलसीराम प्रजापति फर्जी मुठभेड़ मामले के सिलसिले में भाजपा नेता की गैर-मौजूदगी के बारे में कोई वजह बताए बिना अपने मुवक्किल के लिए एक और छूट देने का अनुरोध करने पर आज फटकार लगाई।

सीबीआई के वकील बीपी राजू ने शाह को छूट दिए जाने के आवेदन का विरोध किया। इसके बाद विशेष सीबीआई न्यायाधीश जेटी उत्पत ने कहा, 'हर बार आप बिना कोई वजह बताए छूट के लिए आवदेन कर रहे हैं।' हालांकि अदालत ने उनका आवेदन स्वीकार कर लिया और मामले की सुनवाई चार जुलाई के लिए स्थगित कर दी।

शाह ने छूट संबंधी अपने आवदेन में आज कहा कि वह अदालत की सुनवाई में शामिल नहीं हो सके क्योंकि वह दिल्ली में हैं। उनके वकील रोबिन मोगेरा ने कहा, 'शाह नई दिल्ली में राजनीतिक कार्य में व्यस्त हैं और इसलिए वह अदालत नहीं आ सके।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस मामले में शाह द्वारा आरोप मुक्त करने के लिए दायर अर्जी पर भी अदालत 25 जून को आदेश सुना सकती है। अदालत ने नौ मई को शाह और मामले में अन्य आरोपियों को समन जारी किया था। यह मामला इसी साल गुजरात से मुंबई स्थानांतरित हुआ था।