विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2022

फर्जी बोर्डिंग पास पर जा रहे थे यूके, मास्टरमाइंड समेत 8 लोग गिरफ्तार

डीसीपी आईजीआई संजय त्यागी के मुताबिक 2 जनवरी को एक शिकायत मिली कि एयर इंडिया के ग्राउंड स्टाफ ने 7 मुसाफिरों को यात्रा करने से रोका है. ये लोग यूके नाविक की नौकरी के लिए जा रहे थे.

फर्जी बोर्डिंग पास पर जा रहे थे यूके, मास्टरमाइंड समेत 8 लोग गिरफ्तार
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फर्जी बोर्डिंग पास पर यात्रा कर रहे 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फर्जी बोर्डिंग पास पर यात्रा कर रहे 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उस एजेंट को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसने इनके फर्जी बोर्डिंग पास बनाए थे. मास्टरमाइंड एजेंट पेशे से ऑटोमोबाइल इंजीनियर है.
डीसीपी आईजीआई संजय त्यागी के मुताबिक 2 जनवरी को एक शिकायत मिली कि एयर इंडिया के ग्राउंड स्टाफ ने 7 मुसाफिरों अरमनदीप, अमृतपाल सिंह, जगदीप सिंह, गुरुविंदर सिंह, राहुल जांगड़ा, दीपक और मनबीर को यात्रा करने से रोका है. इन लोगों को यूके जाने के लिए इमिग्रेशन की तरफ से हरी झंडी दे दी गई थी. 

ये लोग यूके नाविक की नौकरी के लिए जा रहे थे,लेकिन एयर इंडिया के कर्मचारियों ने जब प्लेन के बोर्डिंग गेट पर इनके यात्रा से जुड़े दस्तावेज चेक किए तो इनके बोर्डिंग पास फर्जी पाए गए. इनके नाम एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रा करने वाले फाइनल लिस्ट में नहीं थे. इसके बाद इन लोगों को इमिग्रेशन को सौंपा गया और फिर दिल्ली पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया.

FIR से लेकर चार्जशीट तक की जानकारी एसएमएस-ईमेल से देगी दिल्ली पुलिस, शुरू की अनोखी पहल

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इन्हें बोर्डिंग पास,आरटीपीसीआर रिपोर्ट और यूके का बोर्ड शिप जॉइनिंग लेटर दो एजेंटों कृष्णा और कमल ने दिया था. इसके बदले उन्होंने एक शख्स से 12,00,000 रुपये लिए. एजेंटों ने ये भी कहा कि वो सभी की हमेशा के लिए यूके में रहने की व्यवस्था कर देंगे. आरोपियों से पूछताछ में ये भी पता चला कि ये सभी नाविक की नौकरी के लिए डीजी शिपिंग भारत सरकार के प्रमाण पत्र के आधार पर जा रहे थे.

इनकी प्लानिंग ये थी कि एक बार वो यूके पहुंच जाए उसके बाद इस सर्टिफिकेट को फाड़कर यूके में हमेशा के लिए बस जाएंगें. एजेंट को लगा कि अगर ये लोग एयरलाइन्स के काउंटर पर जाएंगे तो हो सकता है कि वहां शक के आधार पर ये पकड़े जाएं इसलिए उसने इन्हें फर्जी बोर्डिंग पास दे दिए. 

Delhi: नशे की हालत में पिता बना हैवान, लकवाग्रस्‍त बेटे को पीट-पीटकर मार डाला

जांच के बाद सभी 7 यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद यूपी के भदोही से आरोपी पंकज उर्फ कमल को गिरफ्तार कर लिया गया. पंकज ने बताया कि उसने और उसके सहयोगी रंजीत उर्फ कृष्णा ने ही सभी को फर्जी बोर्डिंग पास दिए थे. इस मामले में एयरलाइन के स्टाफ के भी भूमिका की जांच चल रही है.

आरोपी पंकज यूपी के भदोही का रहने वाला है. उसने बीटेक किया हुआ है और फिलहाल मुंबई में प्रोपर्टी डीलिंग का काम करता है. वो लोगों को गलत उद्देश्य से वीजा और पासपोर्ट भी मुहैया कराता था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: