यातायात पुलिस के एक कांस्टेबल ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद एवं पूर्व भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कैप्टन प्रसून बनर्जी ने उसे थप्पड़ मारा था। सांसद ने इस आरोप से इनकार किया है ।
बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के कांस्टेबल ने बताया कि 'कार को वह (बनर्जी) गलत रूट पर ले जा रहे थे। जब मैंने चालक से थोड़ा इंतजार करने को कहा तो उसने सुनने से इनकार कर दिया और मुझसे कहा कि जिसे बुलाना चाहते हो उसे बुला लो। 'जब मैंने कहा कि मैं कार का नंबर नोट कर लूंगा तो उसने (चालक) इस बारे में बनर्जी से कहा।'
लेक टाउन क्षेत्र में तैनात कांस्टेबल ने आरोप लगाया, 'बनर्जी ने कहा कि क्या तुम जानते हो कि तुम क्या कह रहे हो और फिर उन्होंने मुझे थप्पड़ मार दिया।'
हालांकि, लेक टाउन थाने के प्रभारी सुप्रियो दास ने कहा कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई तथा कथित घटना के संदर्भ में किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
सांसद ने यह कहकर आरोप से इनकार किया, 'प्रसून बनर्जी कभी भी इस तरह की घटना में शामिल नहीं रहा और न ही कभी ऐसा करेगा।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं