
नई दिल्ली:
दिल्ली हाईकोर्ट ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा महिला पर ईंट से मारने के मामले की सुनवाई करते हुए आज कहा कि महिला जिस तरीके से लगातार अपना बयान बदल रही है, उससे लगता है कि वह कोई टीवी स्टार है। हाईकोर्ट ने इस मामले में खुद संज्ञान लेते हुए आज सुनवाई की।
देखिए पूरा वीडियो उस दिन क्या हुआ था
वहीं हाईकोर्ट ने दिल्ली में बढ़ते रोडरेज के मामलों पर चिंता जताई और कहा कि आम लोगों को भी अपनी ज़िम्मेदारी समझनी होगी।
कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार से 5 अगस्त तक स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा है। मामले में पहले ही दिल्ली पुलिस ने कांस्टेबल सतीश चंद्र को नौकरी से बर्खास्त कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
उधर, दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा कि जैसे ही कोर्ट का ऑर्डर आएगा हम कार्रवाई करेंगे। जब पुलिसवालों की ट्रेनिंग होती है तो उन्हें सिखाया जाता है कि किसी भी हालत में वो अपना धैर्य न खोएं।
देखिए पूरा वीडियो उस दिन क्या हुआ था
वहीं हाईकोर्ट ने दिल्ली में बढ़ते रोडरेज के मामलों पर चिंता जताई और कहा कि आम लोगों को भी अपनी ज़िम्मेदारी समझनी होगी।
कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार से 5 अगस्त तक स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा है। मामले में पहले ही दिल्ली पुलिस ने कांस्टेबल सतीश चंद्र को नौकरी से बर्खास्त कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
उधर, दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा कि जैसे ही कोर्ट का ऑर्डर आएगा हम कार्रवाई करेंगे। जब पुलिसवालों की ट्रेनिंग होती है तो उन्हें सिखाया जाता है कि किसी भी हालत में वो अपना धैर्य न खोएं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, महिला को मारा पत्थर, Delhi Police, Police And Lady Fight, महिला को मारी ईंट