विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2015

कालका : पटरी से उतरी टॉय ट्रेन, 2 विदेशी सैलानियों की मौत, 20 जख्‍मी

कालका : पटरी से उतरी टॉय ट्रेन, 2 विदेशी सैलानियों की मौत, 20 जख्‍मी
कालका: कालका से करीब 3.5 किलोमीटर दूर एक नैरो गेज टॉय ट्रेन पटरी से उतर गई। इस हादसे में 2 विदेशी सैलानियों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्‍य लोग घायल हो गए। एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि यह हादसा कालका-टकसाल के बीच हुआ। दुर्घटनास्‍थल हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत आता है।

डीआरएम (अंबाला) दिनेश कुमार ने बताया कि घटनास्‍थल से प्राप्‍त प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला है कि हादसे में दो लेाग मारे गए हैं। उन्‍होंने बताया कि इस चाटर्ड ट्रेन में चार बोगियां थीं, जोकि विशेषकर टूरिस्‍टों द्वारा किराए पर ली गई थीं। कालका-शिमला रेल ट्रैक पर यह बोगियां पटरी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गईं। कुमार ने बताया, यह स्‍पेशल ट्रेन एक एजेंट के जरिए बुक की गई थीं।

डीआरएम के अनुसार, हादसे के कारणों का अभी नहीं चल सका है और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

उन्‍होंने बताया क‍ि हादसे में एक पूरा कोच पटरी से उतर गया जबकि दूसरा पूरी तरह पटरी से नहीं उतरा। रेलवे अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची हैं। प्रशासन ने घायलों को तत्‍काल राहत पहुंचाते हुए उन्‍हें अस्‍पतालों तक पहुंचाया। रेलवे ने एंबुलेंस और अन्‍य सहायता भी घायलों को उपलब्‍ध कराई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
कालका : पटरी से उतरी टॉय ट्रेन, 2 विदेशी सैलानियों की मौत, 20 जख्‍मी
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com