Top 5 News: प्रियंका गांधी ने कहा- दुनिया जानती है राहुल भारतीय हैं और अगले 12 घंटे में 'फेनी' लेगा विकराल रूप

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी ने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के खिलाफ एक फौजी को टिकट देकर भाजपा (BJP) के आतंकवाद के मुद्दे की हवा निकाल दी है.

Top 5 News: प्रियंका गांधी ने कहा- दुनिया जानती है राहुल भारतीय हैं और अगले 12 घंटे में 'फेनी' लेगा विकराल रूप

अखिलेश यादव ने बताया क्यों बनाया तेज बहादुर को उम्मीदवार

नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर पैदा हुए विवाद पर प्रतिक्रिया दी हैं. भाजपा (BJP) के दावे को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि सारी दुनिया जानती है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारतीय हैं. साथ ही प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि ऐसी बकवास पहले कभी नहीं सुनी. उधर, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी ने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के खिलाफ एक फौजी को टिकट देकर भाजपा (BJP) के आतंकवाद के मुद्दे की हवा निकाल दी है. वहीं, मध्यप्रदेश के गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया  के ख़िलाफ़ खड़े बीएसपी उम्मीदवार लोकेंद्र सिंह राजपूत कांग्रेस में शामिल किए जाने पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कमलनाथ को जारी समर्थन पर फिर से विचार करने की धमकी दी है. मायावती  ने ट्वीट कर कहा, सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के मामले में कांग्रेस भी बीजेपी से कम नहीं. उधर, उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के वोटिंग के दौरान एक बीजेपी नेता पुलिस अधिकारी को धमकाते हुए कैमरे में कैद हुआ है. सुरेश अवस्थी नामक बीजेपी नेता पुलिस अधिकारी को धमकाते नजर आ रहे हैं. वहीं, बंगाल की खाड़ी में उमड़ रहा चक्रवात फानी (Cyclone Fani) अगले 12 घंटे में विकराल होने वाला है. मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को कहा कि चक्रवात ‘फेनी' और अधिक विकराल रूप धारण कर देर रात तक ‘अत्यधिक गहन चक्रवातीय तूफ़ान' में परिवर्तित हो सकता है और इसके शुक्रवार दोपहर तक ओडिशा तट पर पहुंचने की संभावना है.

1. प्रियंका का BJP पर पलटवार: दुनिया जानती है कि राहुल गांधी भारतीय हैं, ऐसी बकवास कभी नहीं सुनी

priyanka gandhi rahul

कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर पैदा हुए विवाद पर प्रतिक्रिया दी हैं. भाजपा (BJP) के दावे को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि सारी दुनिया जानती है किराहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारतीय हैं. साथ ही प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि ऐसी बकवास पहले कभी नहीं सुनी. बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता के मामले में मिली शिकायत के आधार पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें नोटिस जारी कर एक पखवाड़े के भीतर इसपर उनका ‘तथ्यात्मक रूख' पूछा है. गृह मंत्रालय ने एक पत्र में कहा कि उसे भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से अर्जी मिली है. उसमें कहा गया है कि राहुल गांधी ब्रिटेन में 2003 में पंजीकृत कंपनी बैकऑप्स लिमिटेड के डायरेक्टर्स में शामिल थे.


2.PM मोदी के खिलाफ वाराणसी से सपा ने बर्खास्त BSF जवान तेजबहादुर को क्यों उतारा, अखिलेश यादव ने किया खुलासा

j2rsita8

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी ने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के खिलाफ एक फौजी को टिकट देकर भाजपा (BJP) के आतंकवाद के मुद्दे की हवा निकाल दी है. अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने एक चुनावी रैली में कहा ‘भाजपा के लोग चुनाव प्रचार के दौरान आतंकवाद की बात कर रहे हैं, हमने वाराणसी से एक फौजी को टिकट देकर उनके इस मुद्दे की भी हवा निकाल दी है. वह फौजी असली है, जिसने सीमा पर देश की सुरक्षा की है. भाजपा के लोग कहते हैं कि उनकी वजह से देश सुरक्षित है. लेकिन हम कहते हैं कि हमारे जवानों की वजह से ही देश सुरक्षित है. जनता को भाजपा के बहकावे में नहीं आना चाहिये.'


3.क्या खतरे में है कमलनाथ सरकार? बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने दी समर्थन वापसी की धमकी

k7a4a92o

मध्यप्रदेश के गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया  के ख़िलाफ़ खड़े बीएसपी उम्मीदवार लोकेंद्र सिंह राजपूत कांग्रेस में शामिल किए जाने पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कमलनाथ को जारी समर्थन पर फिर से विचार करने की धमकी दी है. मायावती  ने ट्वीट कर कहा, सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के मामले में कांग्रेस भी बीजेपी से कम नहीं. एमपी के गुना लोकसभा सीट पर बीएसपी उम्मीदवार को कांग्रेस ने डरा-धमकाकर जबर्दस्ती बैठा दिया है किन्तु बीएसपी अपने सिम्बल पर ही लड़कर इसका जवाब देगी व अब कांग्रेस सरकार को समर्थन जारी रखने पर भी पुनर्विचार करेगी'.  एक दूसरे ट्वीट में मायावती  ने कहा, 'साथ ही, यूपी में कांग्रेसी नेताओं का यह प्रचार कि बीजेपी भले ही जीत जाए किन्तु बसपा-सपा गठबंधन को नहीं जीतना चाहिए, यह कांग्रेस पार्टी के जातिवादी, संकीर्ण व दोगले चरित्र को दर्शाता है. अतः लोगों का यह मानना सही है कि बीजेपी को केवल हमारा गठबंधन ही हरा सकता है. लोग सावधान रहें'. मायावती और कांग्रेस के बीच तनाव अब चरम पर पहुंचता दिख रहा है. 


4. ऑन कैमरा बीजेपी नेता ने पुलिस अधिकारी को दी धमकी, कहा- तुम मेरी हिट लिस्ट में हो

fkdd3gfg

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के वोटिंग के दौरान एक बीजेपी नेता पुलिस अधिकारी को धमकाते हुए कैमरे में कैद हुआ है. सुरेश अवस्थी नामक बीजेपी नेता पुलिस अधिकारी को धमकाते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, सुरेश पुलिस वाले को कहते हैं कि वह उनके हिटलिस्ट में हैं और वह वोटिंग के बाद उन्हें देख लेंगे. बीजेपी नेता की ये धमकी और बदतमीजी कैमरे में कैद हो गई और अब उसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में बीजेपी नेता को सर्किल ऑफिसर को धमकाते हुए सुना जा सकता है. वीडियो में बीजेपी नेता सुरेश अवस्थी पुलिस वाले से बहस करते दिख रहे हैं और पुलिस उन्हें बार-बार समझाने की कोशिश करती है. वीडियो में सर्किल अधिकारी को बीजेपी नेता कहते हैं 'मैं तुम्हें कल देख लूंगा, तुम मेरे हिट लिस्ट में हो.'


5.अगले 12 घंटे में 'फानी' लेगा विकराल रूप, इन राज्यों पर खतरा

12ivrpbo
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बंगाल की खाड़ी में उमड़ रहा चक्रवात फानी (Cyclone Fani) अगले 12 घंटे में विकराल होने वाला है. मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को कहा कि चक्रवात ‘फानी' और अधिक विकराल रूप धारण कर देर रात तक ‘अत्यधिक गहन चक्रवातीय तूफ़ान' में परिवर्तित हो सकता है और इसके शुक्रवार दोपहर तक ओडिशा तट पर पहुंचने की संभावना है. विभाग के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने दोपहर 12 बजे के अपने बुलेटिन में कहा कि फानी इस समय दक्षिण-पूर्व व निकटवर्ती दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर है. यह जगह पुरी से करीब 830 किलोमीटर दक्षिण, विशाखापट्टनम से 670 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व और श्रीलंका के त्रिंकोमाली से 680 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में है. मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि इस बात की अधिक संभावनाएं हैं कि यह अगले 12 घंटे में अत्यंत गहन चक्रवातीय तूफ़ान में परिवर्तित हो जाए.इसके एक मई शाम तक उत्तरपश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है और उसके बाद यह दोबारा घूम कर उत्तर-उत्तरपूर्वी दिशा में आगे बढ़ सकता है. तब यह तीन मई की दोपहर तक ओडिशा के तट पर पहुंच सकता है. इसकी हवाओं की अधिकतम गति 170-180 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है.'