लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (BSP)और समाजवादी पार्टी (SP) के गठबंधन के अब कांग्रेस (Congress)ने अकेले सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की बेटी आशा पासवान ने पिता द्वारा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता राबड़ी देवी पर की गयी टिप्पणी को लेकर विरोध जताते हुए माफी की मांग की है. वहीं, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की ओर से सोशल मीडिया पर बिछाए हनी ट्रैप के जाल में फंसकर गोपनीय सूचनाएं लीक करने आरोप में एक जवान की गिरफ्तारी हुई है. सेना ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है. दूसरी तरफ, जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) केकुलगाम (Kulgam) जिले में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए. इनमें से एक खूंखार आतंकी जीनत-उल-इस्लाम ( Zeenat-ul-Islam)भी शामिल है. बॉलीवुड की बात करें, ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन शानदार शुरुआत करते हुए पहले दिन 4.50 करोड़ रुपए कमाए. पहले दिन के आंकड़े को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म वीकेंड के दूसरे दिन करीब 4-5 करोड़ कमा पाएगी.
1 - उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस : गुलाम नबी आजाद
हालांकि, कांग्रेस ने गठबंधन के दरवाजे अब भी खुले रखते हुए कहा है कि अगर कोई धर्मनिरपेक्ष पार्टी कांग्रेस के साथ चलने को तैयार हो और कांग्रेस यह समझे कि वह भाजपा से लड़ सकती है, तो उसे समायोजित किया जा सकता है.
2 - राम विलास पासवान की बेटी आशा पासवान उन्हीं के खिलाफ बैठी धरने पर, कहा- माफी मांगे
आशा ने कहा कि उनके पिता ने यह बयान देकर राबड़ी देवी को अपमानित किया है इससे हम सभी महिलाएं दुखी हैं. उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए था.
3 - ISI की 'अनिका चोपड़ा' से चैटिंग कर सूचनाएं लीक करता था जवान, हनी ट्रैप के आरोप में गिरफ्तार
जवान को कोर्ट में पेश किया गया. अब ज्वाइंट इंटेलीजेंस कमेटी उससे पूछताछ करेगी. कोर्ट ने 18 जनवरी तक के लिए उसे रिमांड पर भेज दिया है.
जीनत-उल-इस्लाम आतंकी संगठन अल बद्र (Al Badr) संगठन के साथ जुड़ा हुआ था, हालांकि, अभी दूसरे आतंकी की पहचान नहीं हुई है. यह पहले आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन (Hizbul Mujahideen) के साथ भी जुड़ा हुआ था.
5 - TAPM Box Office Collection Day 2: मनमोहन सिंह बने अनुपम खेर की दमदार एक्टिंग, कमाए इतने करोड़
पहले दिन के आंकड़े को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म वीकेंड के दूसरे दिन करीब 4-5 करोड़ कमा पाएगी.
VIDEO- प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण की मांग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं