विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2016

पिछले 24 घंटे के समाचारों से हैं अनजान, तो जानिए मंगलवार की 10 बड़ी खबरें

पिछले 24 घंटे के समाचारों से हैं अनजान, तो जानिए मंगलवार की 10 बड़ी खबरें
नई दिल्ली: अगर आप दिनभर खबरें नहीं देख-पढ़ पाए हों तो यहां जानिए पिछले 24 घंटे की 10 बड़ी खबरें...

1. पर कतरने की तैयारी! अलगाववादियों को मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा करेगी सरकार
सरकार अलगाववादियों को दी जाने वाली सुरक्षा और दूसरी सुविधाओं में कटौती कर सकती है. इस बारे में मंगलवार दिन भर संकेत मिलते रहे. दिन भर जारी बैठकों के बाद सरकार बुधवार सुबह होने वाली सर्वदलीय बैठक में अपना पक्ष स्पष्ट करेगी.

2. कावेरी विवाद : उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करेगा कर्नाटक, तमिलनाडु को पानी जारी करेगा
उच्चतम न्यायालय के निर्देश का अनुपालन करते हुए कर्नाटक सरकार ने ''गंभीर कठिनाइयों'' के बावजूद मंगलवार को तमिलनाडु को कावेरी का पानी छोड़ने का निर्णय किया. हालांकि तमिलनाडु के लिए कावेरी का पानी छोड़ने के उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद कर्नाटक में आंदोलन तेज हो गया और राज्य के किसानों और कन्नड़ समर्थक संगठनों ने मंगलवार को बेंगलुरु-मैसूरू राजमार्ग बंद कर दिया.

3. चीन का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत लगभग तैयार, जानिए कैसा दिखता है...
चीन का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत लगभग तैयार है और इसे अगले वर्ष समुद्र में ट्रायल के लिए उतारा जा सकता है. शीर्ष डिफेंस न्‍यूज पोर्टल से मिली जानकारी और ऑनलाइन उपलब्‍ध फोटो के अनुसार, इस विमानवाहक पोत पर लड़ाकू जेट विमानों और हेलीकॉप्‍टरों को रखा जाएगा.

4. टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर : ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ दिया श्रीलंका का रिकॉर्ड, 263 रन बनाकर मैच जीता
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका में कमाल कर दिया. सीरीज़ के पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करके अंतराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाया. ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 263 रन बनाए. इससे पहले इतने रन अंतरराष्ट्रीय टी-20 की एक पारी में कोई भी टीम नहीं बना सकी है.

5. योगेश्वर का पदक गोल्‍ड में नहीं बदलेगा, विश्व संस्था ने लंदन खेलों के विजेता को पाक साफ बताया
योगेश्वर दत्त का लंदन ओलंपिक खेलों का कांस्य पदक स्वर्ण पदक में नहीं बदलेगा क्योंकि यूनाईटेड विश्व कुश्ती (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि पुरुष 60 किग्रा फ्रीस्टाइल में शीर्ष पर रहे तोग्रुल असगारोव कभी प्रतिबंधित पदार्थ के लिए पॉजिटिव नहीं पाए गए.

6. यूपी के देवरिया में राहुल गांधी की 'खाट सभा' खत्म होते ही मची 'खटिया की लूट'
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज से अपने मिशन यूपी की शुरुआत कर दी है. राहुल देवरिया से दिल्ली तक की 2500 किलोमीटर लंबी किसान यात्रा कर रहे हैं. यात्रा की शुरुआत आज देवरिया के रुद्रपुर गांव से हुई. यहां राहुल ने लोगों के साथ खाट पर चर्चा की. इसके लिए 2000 खाटों का इंतजाम किया गया था.

7. एक्‍ट-ईस्‍ट नीति : पीएम मोदी आसियान सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने बुधवार को लाओस जाएंगे
लाओस में आसियान और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलनों में हिस्सा लेने जाने की पूर्व-संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत दक्षिण-एशियाई देशों के साथ भौतिक और डिजिटल संपर्क बढ़ाने और आधुनिक एवं एक दूसरे से जुड़ी दुनिया का उपयोग आपसी फायदे के लिए करने का इच्छुक है.

8. कश्मीर पर पाकिस्तान में बौखलाहट, भारतीय उच्चायुक्त के साथ असम्मानजनक बर्ताव
कश्मीर के मुद्दे को लेकर पाकिस्तान के मन में बसी खटास बार-बार सामने आ रही है. पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त गौतम बम्बावाले को वहां आज असम्मानजनक बर्ताव का सामना करना पड़ा. कराची चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने उच्चायुक्त को पहले एक कार्यक्रम में बाकायदा आमंत्रित किया और फिर अंतिम समय में वह कार्यक्रम रद्द कर दिया. कश्मीर में पाकिस्तान के हस्तक्षेप पर बम्बावाले ने सोमवार को बयान दिया था. साफ तौर पर उसी को लेकर चेम्बर ने यह कदम उठाया.

9. पाक हथियारों की दौड़ में शामिल होने को इच्छुक नहीं लेकिन शक्ति संतुलन सुनिश्चित करेगा :शरीफ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार को कहा कि उनका मुल्क हथियारों की दौड़ में शामिल होने को इच्छुक नहीं है लेकिन क्षेत्रीय शक्ति संतुलन को कायम रखने के लिए कदम उठाएगा.

10. भारतीय कुश्‍ती महासंघ ने सुशील कुमार के लिए पद्म भूषण की सिफारिश की
दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण के लिए नामांकित किया है. महासंघ ने महिला पहलवान अलका तोमर और सुशील के कोच द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता यशवीर सिंह के नाम की सिफारिश भी इस सम्मान के लिए की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टॉप न्‍यूज, टॉप 10 न्‍यूज, दिन की बड़ी खबरें, Top News, Top 10 News, Big News Of The Day