कोलकाता:
तूफान एक्सप्रेस के पार्सल कोच में आग लगने की जानकारी मिलने पर सतर्क चालक द्वारा इसे तुरंत अन्य डिब्बों से अलग करने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया. पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि आग से ट्रेन का कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है और केवल पार्सल कोच इससे प्रभावित हुआ. यह हादसा पूर्वी रेलवे में आसनसोल संभाग के मुगमा और थापरनगर स्टेशनों के बीच हुआ.
शाम करीब चार बज कर 10 मिनट पर जब आग लगने के बारे में पता चला उस समय 13007 अप उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस हावड़ा से श्रीगंगानगर की ओर जा रही थी. चालक विद्युत मंडल को आग लगने के बारे में पता चला और उन्होंने सर्तकता दिखाते हुये ट्रेन रोककर तत्काल सुरक्षा उपाय किए.
प्रभावित पार्सल वैन को अन्य डिब्बों और इंजन से अलग किया गया. अधिकारी ने बताया कि ट्रेन को मुगमा वापस ले जाने के लिए एक अलग इंजन बुलाया गया और लाइन साफ होने के बाद इसे इसके गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
शाम करीब चार बज कर 10 मिनट पर जब आग लगने के बारे में पता चला उस समय 13007 अप उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस हावड़ा से श्रीगंगानगर की ओर जा रही थी. चालक विद्युत मंडल को आग लगने के बारे में पता चला और उन्होंने सर्तकता दिखाते हुये ट्रेन रोककर तत्काल सुरक्षा उपाय किए.
प्रभावित पार्सल वैन को अन्य डिब्बों और इंजन से अलग किया गया. अधिकारी ने बताया कि ट्रेन को मुगमा वापस ले जाने के लिए एक अलग इंजन बुलाया गया और लाइन साफ होने के बाद इसे इसके गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं