विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2013

टोल बूथ तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार नीतेश राणे जमानत पर रिहा

टोल बूथ तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार नीतेश राणे जमानत पर रिहा
फाइल फोटो
मुंबई:

महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री नारायण राणे के बेटे नीतेश राणे को बुधवार सुबह जमानत मिल गई, उन्हें मंगलवार को एक चुंगी चौकी को क्षतिग्रस्त करने और वहां तैनात कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने बताया कि नीतेश को इस शर्त पर जमानत दी गई है कि उन्हें गोवा के परनेम पुलिस थाने में तीन दिन तक रिपोर्ट करना होगा और साथ ही उन्हें देश न छोड़ने का भी आदेश दिया गया है।

यह घटना मंगलवार को उस वक्त हुई, जब राणे के काफिले से गोवा सीमा पर धारगल में चुंगी अदा करने के लिए कहा गया।

इससे नाराज उनके समर्थकों ने चुंगी संचालकों के साथ मारपीट की और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। उनके खिलाफ दंगा, आगजनी और हमला करने का मामला दर्ज किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नारायण राणे, टोल बूथ पर हंगामा, कांग्रेस नेता, Narayan Rane, नितेश राणे, Nitesh Rane