यह ख़बर 04 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

टोल बूथ तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार नीतेश राणे जमानत पर रिहा

फाइल फोटो

मुंबई:

महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री नारायण राणे के बेटे नीतेश राणे को बुधवार सुबह जमानत मिल गई, उन्हें मंगलवार को एक चुंगी चौकी को क्षतिग्रस्त करने और वहां तैनात कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने बताया कि नीतेश को इस शर्त पर जमानत दी गई है कि उन्हें गोवा के परनेम पुलिस थाने में तीन दिन तक रिपोर्ट करना होगा और साथ ही उन्हें देश न छोड़ने का भी आदेश दिया गया है।

यह घटना मंगलवार को उस वक्त हुई, जब राणे के काफिले से गोवा सीमा पर धारगल में चुंगी अदा करने के लिए कहा गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे नाराज उनके समर्थकों ने चुंगी संचालकों के साथ मारपीट की और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। उनके खिलाफ दंगा, आगजनी और हमला करने का मामला दर्ज किया गया है।