विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2016

सीसीटीवी में कैद : राजकोट के टोलबूथ पर तोड़फोड़, पटेल समुदाय के लोगों पर आरोप

सीसीटीवी में कैद : राजकोट के टोलबूथ पर तोड़फोड़, पटेल समुदाय के लोगों पर आरोप
राजकोट: राजकोट में टोलबूथ पर की गई तोड़फोड़ की CCTV की तस्वीरें सामने आई हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, राजकोट जिले के कगवाड में पटेल समुदाय का आरक्षण के मुद्दे पर सम्मेलन था।

वहां से वापस आ रहे पटेल युवाओं का टोलबूथ पर शाम के समय टोल को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद पटेल समुदाय के लोगों ने तोड़फोड़ की। टोलबूथ तोड़ दिया और करीब नौ गाड़ियों को भी तोड़ा। इसे लेकर शिकायत दर्ज कर ली गई है।

वीडियो : सीसीटीवी में कैद : राजकोट के टोलबूथ पर तोड़फोड़

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजकोट टोलबूथ, पटेल समुदाय, टोलबूथ पर तोड़फोड़, सीसीटीवी में कैद, Rajkot, Toll Booth, Patel Protest