विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2021

दिल्ली में कोहरा, उत्तर भारत में कम होती ठंड, जानें- आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर मंडलों में तापमान बढ़ने के साथ मौसम में आई तब्दीली अगले एक हफ्ते तक जारी रहने की संभावना है.

दिल्ली में कोहरा, उत्तर भारत में कम होती ठंड, जानें- आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
नई दिल्ली:

पंजाब और हरियाणा में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा. मौसम विभाग के मुताबिक दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं कश्मीर में ठंड का दौर जारी है. घाटी के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार की बात करें तो दिल्ली में कोहरा देखने को मिला. न्यूज एजेंसी एएनआई ने कोहरे की सिंघु बॉर्डर के पास की तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें कुछ ही दूरी पर भी दिखाई नहीं दे रहा है. 

बुधवार को पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि लुधियाना में न्यूनतम तापमान 7.8 तथा पटियाला में  8.4 डिग्री सेल्सियस रहा.पठानकोट (9.2 डिग्री सेल्सियस), बठिंडा (8.5 डिग्री सेल्सियस), फरीदकोट (10.2 डिग्री सेल्सियस) में भी न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा. हरियाणा के अंबाला में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस जबकि हिसार में 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं करनाल (7.8 डिग्री सेल्सियस), नारनौल (8 डिग्री सेल्सियस), रोहतक (11.6 डिग्री सेल्सियस), भिवानी (11.7 डिग्री सेल्सियस) और सिरसा (8.3 डिग्री सेल्सियस) में भी न्यूनतम तापमान औसत से अधिक रहा.

कश्मीर घाटी घाटी की बात करें तो अधितकर हिस्सों में तापमान में गिरावट के बीच ठंड का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन में मौसम शुष्क लेकिन थोड़ा ठंडा रहने का अनुमान जताया है. जम्मू-कश्मीर की गर्मियों की राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है, जो पिछली रात के तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस से कम है.

मानसून लगभग दो सप्ताह पहले पूरे देश में पहुंचा : मौसम विभाग

यूपी : अगले एक हफ्ते तक मौसम में तब्दीली की संभावना नहीं
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर मंडलों में तापमान बढ़ने के साथ मौसम में आई तब्दीली अगले एक हफ्ते तक जारी रहने की संभावना है. आंचलिक मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के ज्यादातर मंडलों में तापमान बढ़ा है. पिछले कई दिनों से मौसम में हुआ बदलाव कम से कम अगले एक हफ्ते तक बना रहेगा. उन्होंने बताया कि उसके बाद कोई विक्षोभ बनने की स्थिति में मौसम फिर करवट बदल सकता है. मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के झांसी तथा आगरा मंडलों में दिन के तापमान में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके अलावा राज्य के बाकी मंडलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. इसी तरह इस अवधि में राज्य के मुरादाबाद तथा आगरा मंडलों में रात के तापमान में भी इजाफा हुआ. पिछले 24 घंटों के दौरान बस्ती राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले 24 घंटों के दौरान मौसम आमतौर पर शुष्क रहने का अनुमान है. (इनपुट- एजेंसियों से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com