पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट में एक निर्माणाधीन इमारत में आग लगने की खबर है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. राहत की बात यह है कि आग से सीरम इंस्टीट्यूम में बनने वाली कोविड-19 वैक्सीन का निर्माण प्रभावित नहीं होगा. इस बीच, भारतीय रिज़र्व बैंक, यानी RBI ने अनुमान लगाया है कि कोरोनावायरस के प्रकोप और लॉकडाउन के चलते बेहद बुरी स्थिति में पहुंच गई भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर अब सकारात्मक होने के काफी करीब है. केंद्रीय बैंक का कहना है कि V-आकार के सुधार में 'V' से आशय वैक्सीन (टीके) से है. उधर, गुरुवार को सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि राजीव गांधी हत्याकांड के सभी सात दोषियों को रिहा करने के तमिलनाडु कैबिनेट के फैसले पर अंतिम निर्णय तमिलनाडु के राज्यपाल ही लेंगे, और ऐसा तीन-चार दिन में हो जाएगा. उधर, नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर जारी किसान आंदोलन के 57वें दिन पंजाब समेत कई राज्यों के किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं. किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया है. इसी मुद्दे पर किसान संगठनों और दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच बैठक भी हुई, जिसमें किसानों ने साफ कहा कि वे हर हाल में दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. उधर, गुरुग्राम पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त प्रीतपाल सिंह ने कहा कि पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार, जो भी गुरुग्राम की सड़कों पर गलत तरीके से गाड़ी चलाता दिखेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को वेब सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर' के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार, OTT प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम और फिल्म के डायरेक्टर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इसके अलावा, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोनावायरस वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में PM और सभी मुख्यमंत्री कोरोना का वैक्सीन लेंगे. सूत्रों के अनुसार, दूसरे चरण में 50 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाया जाएगा. उधर, गुरुवार को देशभर के शेयर बाज़ारों की शुरुआत तेज़ी से होने के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक BSE सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान ही 304 अंक की बढ़त के साथ 50,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर पार कर चुका था. ठीक उसी वक्त, लगभग 9:10 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी भी 86 अंक के उछाल के साथ 14,730 पर कारोबार कर रहा था.
Here are the Latest News Updates...
पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन (Ceasefire Violation) करते हुए गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास अग्रिम ठिकानों पर गोलीबारी की जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
राज्यों को कहा गया कि वो वैक्सीनेशन साइट की संख्या बढ़ा सकते हैं, शुरुआत में वैक्सीनेशन साइट की संख्या कम की गई थी. यह भी इजाजत दी गई है कि एक वैक्सीनेशन साइट पर एक से ज्यादा सत्र आयोजित किए जा सकते हैं. अभी तक एक साइट पर एक सत्र ही आयोजित करने की इजाजत थी.
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पर संसद की संसदीय समिति ने गुरुवार को फेसबुक और ट्विटर के वरिष्ठ अधिकारियों से उनकी प्राइवेसी पॉलिसी कंटेंट मैनेजमेंट डाटा प्रोटेक्शन पॉलिसी और हेट स्पीच से निपटने व उनकी रणनीति से जुड़े मसलों पर सवाल जवाब किया.
राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट किया, ''रोज़ नए जुमले और ज़ुल्म बंद करो, सीधे-सीधे कृषि-विरोधी क़ानून रद्द करो.'' गौरतलब है कि हजारों की संख्या में किसान दिल्ली की सीमाओं पर पिछले करीब दो महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं.केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान, नये कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय ने गुरुवार को कहा कि ब्रिटेन में पता चले कोविड-19 के नये स्वरूप से भारत में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 145 पहुंच गई है.
संसदीय समिति (Parliamentary Committee) के समक्ष पेश हुए फेसबुक (Facebook) और ट्विटर (Twitter) के अधिकारियों को गुरुवार को मुश्किल सवालों का सामना करना पड़ा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) का अकाउंट नवंबर में ब्लॉक क्यों किया था.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) की बेटी अंजलि बिरला (Anjali Birla) ने कहा है कि सिविल सर्विसेस की परीक्षा में शामिल हुए बिना ही इसमें सफलता हासिल करने संबंधी अफवाहों और सोशल मीडिया पोस्ट ने शुरुआत में उन्हें बुरी तरह परेशान किया था लेकिन अब वे पब्लिक सर्विसेस में ही शोहरत हासिल करना चाहती हैं.
कृषि कानूनों (Farm laws) को लेकर केंद्र सरकार और किसानों के बीच गतिरोध दूर नहीं हो पा रहा है. सरकार की ओर से बुधवार को कृषि कानूनों को डेढ़ साल के लिए रोकने का प्रस्ताव किसानों के समक्ष रखा गया था लेकिन आंदोलनरत किसानों ने इसे ठुकरा दिया है.
पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute In Pune) में निर्माणाधीन इमारत में गुरुवार को लगी आग (Fire) पर काबू पा लिया गया है. आग लगने से पांच लोगों की मौत हुई है. हालांकि आग लगने से सीरम इंस्टीट्यूम में बनने वाली कोविड-19 वैक्सीन का निर्माण प्रभावित नहीं होगा.