
ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मोदी सरकार पर बिना कार्रवाई के घोषणाएं करने का आरोप
100, 50 और 10 रुपये का नोट भी आसानी से उपलब्ध हो
कहा, कभी-कभी कुछ गलतियां और गलतियां करवाती हैं
ममता ने एक बयान में कहा, ‘‘हम हल खोज रहे हैं. मेरे पास कुछ ठोस सुझाव हैं जो सामान्य स्थिति बहाल करने में मदद करेंगे और तकलीफ झेल रहे लोगों की मदद करेंगे.’’ सरकार को नए नोटों के साथ-साथ 500 रुपये के पुराने नोटों को चलन में रहने देना चाहिए. 100 रुपये, 50 रुपये और 10 रुपये का नोट भी आसानी से उपलब्ध होना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘30 दिसंबर तक स्थिति में सुधार के बाद 1,000 रुपये के नोट वापस लिए जा सकते हैं, या फिर आपकी इच्छानुसार ऐसा हो सकता है.’’ उन्होंने कहा कि किसी ‘‘फालतू, बिना मतलब की घोषणा का कोई अर्थ नहीं है. कभी-कभी कुछ गलतियां और गलतियां करवाती हैं.’’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के साथ ममता ने कल मोदी सरकार को तीन दिन का समय देते हुए कहा कि वह 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद करने का फैसला वापस लें, वर्ना अगर ‘‘मौजूदा हंगामा’’ जारी रहा तो ‘‘भारी अराजकता फैलेगी.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पश्चिम बंगाल, ममता बनर्जी, नोटबंदी, मोदी सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 500 का नोट, West Bengal, Mamta Banarjee, Currency Ban, Modi Government, PM Naredra Modi, Rs 500