विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2016

नए नोटों के साथ पुराने 500 रुपये के नोट चलने दिए जाएं : ममता बनर्जी

नए नोटों के साथ पुराने 500 रुपये के नोट चलने दिए जाएं : ममता बनर्जी
ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नरेन्द्र मोदी सरकार पर ‘‘बिना कार्रवाई के घोषणाएं’’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आम जनता की मदद करने के लिए उसे नए नोटों के साथ-साथ 500 रुपये के पुराने नोटों को भी चलन में रहने की अनुमति देनी चाहिए.

ममता ने एक बयान में कहा, ‘‘हम हल खोज रहे हैं. मेरे पास कुछ ठोस सुझाव हैं जो सामान्य स्थिति बहाल करने में मदद करेंगे और तकलीफ झेल रहे लोगों की मदद करेंगे.’’ सरकार को नए नोटों के साथ-साथ 500 रुपये के पुराने नोटों को चलन में रहने देना चाहिए. 100 रुपये, 50 रुपये और 10 रुपये का नोट भी आसानी से उपलब्ध होना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘‘30 दिसंबर तक स्थिति में सुधार के बाद 1,000 रुपये के नोट वापस लिए जा सकते हैं, या फिर आपकी इच्छानुसार ऐसा हो सकता है.’’ उन्होंने कहा कि किसी ‘‘फालतू, बिना मतलब की घोषणा का कोई अर्थ नहीं है. कभी-कभी कुछ गलतियां और गलतियां करवाती हैं.’’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के साथ ममता ने कल मोदी सरकार को तीन दिन का समय देते हुए कहा कि वह 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद करने का फैसला वापस लें, वर्ना अगर ‘‘मौजूदा हंगामा’’ जारी रहा तो ‘‘भारी अराजकता फैलेगी.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, ममता बनर्जी, नोटबंदी, मोदी सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 500 का नोट, West Bengal, Mamta Banarjee, Currency Ban, Modi Government, PM Naredra Modi, Rs 500
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com