यह ख़बर 22 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

सुरक्षा का जायजा लेने को मंत्री ने बस में किया सफर, गृह सचिव भी उतरे सड़क पर

खास बातें

  • केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने 604 नंबर रूट पर डीटीसी की बस से मोती बाग से आरके पुरम, वसंत विहार, मुनिरका, वसंत कुंज से होते हुए छतरपुर मेट्रो स्टेशन तक का सफर किया। उन्हें सड़क पर लगभग कोई सुरक्षा नहीं मिली।
नई दिल्ली:

दिल्ली की सड़कों पर रात में सुरक्षा को लेकर पैदा चिंताओं के बीच केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने हालात का मुआयना करने के लिए शुक्रवार रात एक बस में सफर किया।

देश के गृह सचिव आरके सिंह भी कल खुद दिल्ली की कानून-व्यवस्था का जायजा लेने सड़क पर उतरे। उन्होंने पुलिस अफसरों की टीम के साथ चेकिंग की, लोगों को रोक-रोक कर उनके गाड़ी के कागजात चेक किए और देखा कि कहीं ड्राइवर ने शराब तो नहीं पी रखी है।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने 604 नंबर रूट पर डीटीसी की बस से मोती बाग से आरके पुरम, वसंत विहार, मुनिरका, वसंत कुंज से होते हुए छतरपुर मेट्रो स्टेशन तक का सफर किया।

उन्हें सड़क पर लगभग 'कोई सुरक्षा' नहीं मिली और अब वह दिल्ली में नागरिकों के लिए सुरक्षा बढ़ाने के लिए कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली को सुरक्षित बनाने के लिए नियमित रूप से इस तरह की यात्रा करेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट भाषा से भी)