विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2012

तृणमूल कांग्रेस अभी भी बहुमूल्य घटक : कांग्रेस

नई दिल्ली: केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की दूसरी सबसे बड़ी घटक तृणमूल कांग्रेस के समर्थन वापस लेने के फैसले पर कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि तृणमूल उसकी बहुमूल्य सहयोगी है और अंतिम परिणाम सामने आने तक वह उसे अपनी घटक मानती रहेगी।

कांग्रेस महासचिव जर्नादन द्विवेदी ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'जब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जाता तब तक हम तृणमूल कांग्रेस को अपना बहुमूल्य सहयोगी मानते रहेंगे।' उन्होंने कहा, 'तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने कुछ मुद्दे उठाए हैं, जिन पर सरकार के साथ विचार-विमर्श होगा।' द्विवेदी ने जोर देते हुए कहा कि इन मुद्दों पर सरकार के साथ सचमुच बातचीत होगी।

उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी ने कोलकाता में हुई पार्टी संसदीय दल की बैठक में घोषणा की कि उनकी पार्टी के मंत्री शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचकर सरकार से इस्तीफा देंगे। उनकी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग-2 सरकार से समर्थन वापस ले रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mamata Banerjee, ममता बनर्जी, TMC Party, तृणमूल पार्टी