विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2013

त्रावणकोर शाही परिवार के प्रमुख का निधन

त्रावणकोर शाही परिवार के प्रमुख का निधन
उतरादम तिरनल मार्तंड वर्मा की फाइल तस्वीर
तिरुवनंतपुरम:

त्रावणकोर शाही परिवार के प्रमुख उतरादम तिरनल मार्तंड वर्मा का दिल का दौरा पड़ने से सोमवार सुबह निधन हो गया। महल के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। 91-वर्षीय मार्तंड वर्मा को कुछ दिन पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह त्रावणकोर रियासत के अंतिम महाराजा चित्रा तिरमल बलराम वर्मा के उत्तराधिकारी थे।

मार्तंड वर्मा श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर समेत कई धार्मिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के संरक्षक थे। पद्मनाथस्वामी मंदिर में मिले अनमोल खजाने के कारण इसकी प्रसिद्धि हाल के दिनों में काफी बढ़ गई।

संस्कृत के विद्वान और इंग्लैंड में पढ़े मार्तंड वर्मा को फोटोग्राफी का शौक था और उनकी जीवनी में एक अध्याय विश्व के विभिन्न हिस्सों से शाही परिवारों को पूरी तरह समर्पित है, जिनकी उन्होंने फोटो ली हैं।

विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने शहर के लेवी हॉल पहुंचे, जहां उनका पार्थिव शरीर रखा गया है। मुख्यमंत्री ओमन चांडी और राजनीतिक दलों एवं सामाजिक सांस्कृतिक संगठनों के नेताओं ने मार्तंड वर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
त्रावणकोर, त्रावणकोर के महाराजा, मार्तंड वर्मा, त्रावणकोर शाही परिवार, Maharaja Of Travancore, Marthanda Varma