विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2018

नोटबंदी के बाद चलन से बाहर हुए 500 और 1000 रुपये के 25 करोड़ रुपये यहां हुए जमा

तिरूपति के मशहूर पहाड़ी मंदिर ने चलन से बाहर 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों की करीब 25 करोड़ रुपये जमा हो गये है.

नोटबंदी के बाद चलन से बाहर हुए 500 और 1000 रुपये के 25 करोड़ रुपये यहां हुए जमा
फाइल फोटो
तिरूपति: तिरूपति के मशहूर पहाड़ी मंदिर ने चलन से बाहर 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों की करीब 25 करोड़ रुपये जमा हो गये है. मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं ने दान पत्र में 1,000 और 500 रुपये के चलन से बाहर पुराने नोट डाले है.

आठ नवंबर 2016 को केन्द्र सरकार द्वारा नोटों पर प्रतिबंध लगाने के बाद कुछ महीनों में यह राशि एकत्र हुयी है.

पहाड़ी मंदिर के तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम( टीटीडी) के अतिरिक्त वित्त सलाहकार और मुख्य एकाउंट अधिकारी ओ बालाजी ने बताया कि श्रद्धालुओं के नकदी चढ़ाने से जुड़ी भावनाओं को ध्यान में रखते हुये टीटीडी ने नोट बदलने के लिए आरबीआई को पत्र लिखा है.

उन्होंने कहा कि वे एक‘ सकारात्मक जवाब’ का इंतजार कर रहे हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com