भुवनेश्वर:
करीब एक महीने तक माओवादियों के कब्जे में रहने के बाद मुक्त हुए इतालवी नागरिक पाउलो बोसुस्को ने ओड़िशा के लोगों को अपने 22 साल के संबंधों के लिए धन्यवाद किया और कहा कि भारत से विदा होने का समय आ गया है।
बोसुस्को (54) ने अंग्रेजी और ओड़िया भाषा में कहा, ‘मुझे दुख है कि भारत छोड़ने का वक्त आ गया है। मेरा काम पूरा हो गया है। पिछले 22 साल के दौरान सहयोग और मित्रता के लिए मैं ओड़िशा के लोगो को धन्यवाद देता हूं।’ वह ओड़िया भाषा भी धाराप्रवाह बोलते हैं।
उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि मैं कभी लौटूंगा लेकिन उनका प्यार हमेशा मेरे दिन में रहेगा।’ बोसुस्को माओवादियों द्वारा रिहा किए जाने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका स्वास्थ्य ठीक था और बंधक बनाए रखे जाने के दौरान उनसे ठीक व्यवहार किया गया।
बोसुस्को (54) ने अंग्रेजी और ओड़िया भाषा में कहा, ‘मुझे दुख है कि भारत छोड़ने का वक्त आ गया है। मेरा काम पूरा हो गया है। पिछले 22 साल के दौरान सहयोग और मित्रता के लिए मैं ओड़िशा के लोगो को धन्यवाद देता हूं।’ वह ओड़िया भाषा भी धाराप्रवाह बोलते हैं।
उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि मैं कभी लौटूंगा लेकिन उनका प्यार हमेशा मेरे दिन में रहेगा।’ बोसुस्को माओवादियों द्वारा रिहा किए जाने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका स्वास्थ्य ठीक था और बंधक बनाए रखे जाने के दौरान उनसे ठीक व्यवहार किया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं