विज्ञापन
This Article is From May 07, 2018

आंधी-तूफान से चमोली बेहाल, गुजरात के दो तीर्थयात्री घायल

घटना में गुजरात के दो तीर्थयात्री भी घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार आंधी की वजह से कई जगहों पर पेड़ टूटने की खबर है.

आंधी-तूफान से चमोली बेहाल, गुजरात के दो तीर्थयात्री घायल
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: मौसम विभाग द्वारा आंधी-तूफान की चेतावनी देश के कुछ हिस्सों में सही साबित हो रही है. सोमवार दोपहर को चमोली में तेज आंधी और तूफान की वजह से जिला मुख्यालय गोपेश्वर समेत चमोली जिले के कई इलाकों में पेड़ टूटने की खबर आ रही है. इस वजह से कई जगहों पर रास्ता भी बंद पड़ गया है. घटना में गुजरात के दो तीर्थयात्री भी घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार आंधी की वजह से कई जगहों पर पेड़ टूटने की खबर है. चमोली जिले के तहसीलदार सोहन लाल रांगड ने बताया कि आंधी-तूफान के दौरान छेत्रपाल गांव के पास एक दुकान के बाहर खाना खा रहे गुजरात के दो तीर्थयात्रियों पर पेड़ की टहनियां गिर गई, जिससे वे घायल हो गए. दोनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR सहित देश के कई राज्यों में 11 मई तक आंधी-तूफान और बारिश की आशंका

वहीं तेज हवा में गोपेश्वर में कुछ स्थानों पर भवनों की छतें भी उड़ गईं. गोपेश्वर में कुण्ड कॉलोनी में एक आवासीय भवन पर, आपदा भवन गोपेश्वर के नजदीक सड़क पर, पी जी कॉलेज के पास तथा छेत्रपाल गांव में सड़क पर पेड़ गिरने से मोटर मार्ग बंद हो गया है. हालांकि, जल्द ही उन्हें आवागमन के लिए दोबारा खोल दिया गया.

VIDEO: आंधी-तूफान का हाई-अलर्ट जारी.


गोपेश्वर जल निगम कॉलोनी में कुछ भवनों की छतें उड़ गई और तहसील चमोली को पैदल जाने वाले रास्ते पर पेड़ गिर गए. जिले के पीपलकोटी कस्बे मे ग्रेफ के कैंप के पास बिजली के पोल टूटने से राज मार्ग भी कुछ देर के लिए बाधित हुआ. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com