
सुखोई 30 (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारतीय वायुसेना को मिलेंगी तीन और महिला पायलट
एयरचीफ मार्शल बीएस धनोवा ने कहा कि पुरुष पायलेट से ये नहीं है कम
भारतीय वायुसेना में अभी करीब 1500 महिलायें हैं
यह भी पढ़ें: भारतीय वायुसेना के ये विमान सीमा पर गिरा रहे हैं 100 किलो के बम
उम्मीद है इस महीने के अंत तक उनकी ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद उन्हें सुखोई जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान उड़ाने का मौका मिलेगा. चुनी गयी इन तीनों महिला पायलटों को वायुसेना ने अगले चार साल गर्भधारण नहीं करने की सलाह दी है, ताकि उनके ट्रेनिंग की प्रक्रिया बाधित ना हो. बता दें कि केवल महिलायें ही नहीं युवा लड़ाकू पायलटों को भी एक खास उम्र तक शादी न करने की सलाह दी जाती है.
यह भी पढ़ें: भारत सरकार ने किया साफ, वायु सेना के लिए एफ-16 लड़ाकू विमान खरीदने का प्रस्ताव नहीं
वायुसेना में महिलाओं के लिए फाइटर पायलट बनना ऐच्छिक (वोलंटियर) है. पहले इच्छा जाहिर करनी पड़ती है फिर टेस्ट होता है अगर वो पास कर जाती है तो फाइटर पायलट बन सकती है. वैसे, वायुसेना में करीब 1500 महिलायें हैं. वायुसेना में महिलायं 1991 से पायलट रही है लेकिन वो या तो ट्रांसपोर्ट विमान में रही है या फिर हेलीकॉप्टर उड़ाती रही है. रक्षा मंत्रालय ने 2015 में फैसला लिया कि पांच साल के लिए प्रायोगिक तौर पर महिलाओं को फाइटर पायलट बनने का मौका दिया जाएगा.
VIDEO: डबल अटैक के लिए तैयार हैं हम: भारतीय वायुसेना
पिछले साल 18 जून को बिहार की भावना कंठ, राजस्थान की फ्लाइट कैडेट मोहना सिंह और मध्य प्रदेश की फ्लाइट कैडेट अवनी चतुर्वेदी को वायुसेना में कमीशन दिया गया। ये वो पहली भाग्यशाली महिलाएं हैं, जो भारतीय वायुसेना में लड़ाकू पायलट बनेंगी. इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट ये तीनों युवा महिलाएं अपनी शुरुआती ट्रेनिंग पहले ही पूरी कर चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं