विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2015

पेट्रोल पंप पर सिगरेट पीने से रोका तो फेंक दिया बम

पेट्रोल पंप पर सिगरेट पीने से रोका तो फेंक दिया बम
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
इंदौर: पेट्रोल पंप पर पेट्रोल बम फेंककर उसे धमाके से उड़ाने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने सोमवार को तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिट्टू सहगल ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपियों की पहचान गणेश रमाफ (22), संदीप सिकरे (18) और अजय कंडारे (26) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि तीनों बदमाश रविवार पांच जुलाई की रात नशे में धुत होकर मधुमिलन चौराहा के पास स्थित पेट्रोल पंप पहुंचे थे। इनमें से एक बदमाश ने पेट्रोल पम्प पर सिगरेट सुलगा कर पीनी शुरू कर दी। जब पेट्रोल पम्प कर्मचारियों ने उसे सिगरेट पीने से रोका, तो उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर विवाद शुरू कर दिया।

सहगल ने बताया कि विवाद के बाद बदमाश पेट्रोल पंप कर्मचारियों को धमकाते हुए चले गए। हालांकि, वे कुछ ही देर में वापस पेट्रोल बम लेकर लौटे और उसे पंप पर फेंक दिया। उन्होंने बताया कि पेट्रोल बम फटने के बाद कर्मचारियों ने फौरन आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। इस विस्फोट से पेट्रोल पंप को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पम्प पर पेट्रोल भरा रहे एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल जल गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंदौर, पेट्रोल पंप, पेट्रोल बम, इंदौर पुलिस, Indore, Petrol Bomb, Petrol Pump, Indore Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com