यूपी के सोनभद्र में मिला हजारों टन सोना, भारत में मौजूदा स्वर्ण भंडार से पांच गुना

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में करीब 3,000 टन सोने का भंडार मिला है, ई-निविदा के जरिए नीलामी की प्रक्रिया जल्द ही आरंभ होगी

यूपी के सोनभद्र में मिला हजारों टन सोना, भारत में मौजूदा स्वर्ण भंडार से पांच गुना

प्रतीकात्मक फोटो.

सोनभद्र (उत्तरप्रदेश):

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में लगभग 3,000 टन सोना मिला है, जो भारत के पास मौजूदा स्वर्ण भंडार का करीब पांच गुना है. जिला खनन अधिकारी केके राय ने बताया कि यहां सोन पहाड़ी और हरदी इलाकों में सोने के भंडार मिले हैं.

उन्होंने बताया कि सोने के भंडार का पता लगाने का काम पिछले दो दशक से चल रहा था. इन ब्लॉक की ई-निविदा के जरिए नीलामी की प्रक्रिया जल्द ही आरंभ होगी. सोन पहाड़ी में करीब 2943.26 टन और हरदी ब्लॉक में 646.16 टन सोना मिला है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राय ने बताया कि सोने के अलावा इलाके में अन्य खनिज पदार्थ भी मिले हैं. विश्व स्वर्ण परिषद के अनुसार भारत के पास इस समय 626 टन स्वर्ण भंडार है. सोने का नया भंडार इसका करीब पांच गुणा है. इसकी अनुमानित कीमत करीब 12 लाख करोड़ रुपये है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)