विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2016

जनता ने जिन्हें नकार दिया है, वे आज सरकार में 'सर्वेसर्वा' हैं : कीर्ति आजाद

जनता ने जिन्हें नकार दिया है, वे आज सरकार में 'सर्वेसर्वा' हैं : कीर्ति आजाद
कीर्ति आजाद (फाइल फोटो)
दरभंगा: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए रविवार को आरोप लगाया कि जनता ने जिन्हें नकार दिया है, उन्हें न केवल मंत्री पद से सुशोभित किया गया बल्कि वे आज सरकार और पार्टी में 'सर्वेसर्वा' बने हुए हैं.

यहां अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए आजाद ने जेटली पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनकी पार्टी में कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें जनता ने नकार दिया है पर उन्हें न केवल मंत्री पद से सुशोभित किया गया बल्कि वे आज सरकार और पार्टी में 'सर्वेसर्वा' बने हुए हैं.

दरभंगा संसदीय क्षेत्र से तीन बार सांसद रहे आजाद का निशाना जेटली और स्मृति ईरानी सहित उन केंद्रीय मंत्रियों की तरफ था जो 2014 लोकसभा चुनाव में पराजित होने के बावजूद उन्हें सरकार और संगठन में महत्व दिया गया.

दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में अनियमितता के खिलाफ टिप्पणी किए जाने के बाद गत वर्ष 23 दिसंबर को पार्टी से निलंबित किए जाने के बारे में आजाद ने कहा, 'मुझे बिना किसी आरोप के पार्टी से निलंबित किए जाने के 300 दिन के बाद भी मेरे दल ने न तो मुझे पार्टी से निकाला और न ही मेरे निलंबन को वापस लिया है.'  उन्होंने कहा कि वे न तो पार्टी विरोधी गतिविधि में संलिप्त रहे हैं और न ही दल के विरुद्ध कुछ भी टिप्पणी की है बल्कि उन्होंने व्यक्ति विशेष के बारे में कहा था.

आजाद ने कहा कि क्रिकेट से जुड़े संगठनों में भ्रष्टाचार के उनके आरोप की संपुष्टि उच्चतम न्यायालय के बीसीसीआई को राज्य की क्रिकेट इकाइयों को धनराशि आवंटित करने से रोके जाने तथा बोर्ड का लेखा परीक्षण कराए जाने के आदेश से होता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कीर्ति आजाद, अरुण जेटली, डीडीसीए, स्‍मृति ईरानी, बीजेपी, Kirti Azad, Arun Jaitley, DDCA, Smriti Irani, Bjp
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com