दिल्ली से फ्लाइट, बस या ट्रेन से यूपी आने वालों का होगा कोरोना टेस्ट, मुख्य सचिव ने दी जानकारी

आपको बता दें कि बुधवार 18 नवंबर से दिल्ली से नोएडा आने वालों का कोराना टेस्ट (Corona Test) हो रहा है. इसके लिए दिल्ली से नोएडा में घुसने वाले कई रास्तों पर लोगों की सैंपलिंग ली जा रही है 

दिल्ली से फ्लाइट, बस या ट्रेन से यूपी आने वालों का होगा कोरोना टेस्ट, मुख्य सचिव ने दी जानकारी

यूपी के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने मीडिया को बताया.

लखनऊ:

Uttar Pradesh Coronavirust Test : दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते जहां एक तरफ हरियाणा और यूपी की सीमाओं पर लगातार रैंडम कोविड टेस्ट कैंप लगाकर निगरानी की जा रही है. वहीं अब यूपी में दिल्ली से आने वाली फ्लाइट, बस और ट्रेन से आने वाले यात्रियों का भी कोरोना टेस्ट होगा. यूपी के मुख्य सचिव ने इसकी घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले दिनों में ये भी निर्धारित हो जाएगा कि यूपी में शादी समारोह में कितने आदमी शामिल हो सकते हैं उन्होंने बताया कि इन समारोह के लिए लोगों की संख्या निर्धारित करने पर भी चर्चा हो रही हैं. 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कहा है, "हम राष्ट्रीय राजधानी में COVID19 मामलों में उछाल के मद्देनजर उड़ान, बस या ट्रेन के माध्यम से दिल्ली से आने वाले लोगों का परीक्षण करेंगे.हम शादी या कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों की संख्या पर भी चर्चा कर रहे हैं."

We will be testing people coming from Delhi via flight, bus or train, in the wake of surge in #COVID19 cases in the national capital. We are discussing on the number of people allowed to attend wedding or event: UP Chief Secretary RK Tiwari pic.twitter.com/3NcVfJLwwh

— ANI UP (@ANINewsUP) November 22, 2020

आपको बता दें कि बुधवार 18 नवंबर से दिल्ली से नोएडा आने वालों का कोराना टेस्ट (Corona Test) हो रहा है. इसके लिए दिल्ली से नोएडा में घुसने वाले कई रास्तों पर लोगों की सैंपलिंग ली जा रही है नोएडा प्रशासन दिल्ली से नोएडा में घुसने वाले 5 एंट्री पॉइंट और 11 मेट्रो स्टेशनों पर लोगों का कोराना रैपिड एंटीजन (Rapid antigen) टेस्ट हो रहा है. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन का कहना है कि हर रोज़ लाखों लोग दिल्ली से नोएडा आते जाते हैं जिससे संक्रमण दिल्ली से नोएडा पहुंच रहा है. 

यह भी पढ़ें- गुड़गांव और फरीदाबाद ने दिल्ली बॉर्डर पर शुरू किया रैंडम कोविड टेस्ट

नोएडा स्वास्थ्य विभाग की टीमें दिल्ली बार्डर पर तैनात रहकर लोगों की रैंडम सैंपलिंग (Random sampling) की है ताकि ट्रैफ़िक बाधित न हो. इसके लिए DND, मयूर विहार-नोएडा बॉर्डर, कालिंदी कुंज, कोंडली, न्यू अशोक नगर पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात हैं. इसके अलावा नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर-16, सेक्टर-18 आदि मेट्रो स्टेशनो पर भी टेस्टिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात की गई है.

दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों की किस तरह से हो रही है जांच ?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

https://khabar.ndtv.com/news/india/there-will-be-a-meeting-tomorrow-to-choose-the-leader-of-nda-rajnath-singh-may-also-be-present-sources-2325210