कोरोना संक्रमण के मामलों में हो रहे इजाफे के चलते कई राज्यों ने अतिरिक्त सावधानी बरतनी शुरू कर दी है. राजस्थान सरकार ने इस दिशा में कदम उठाते हुए केरल और महाराष्ट्र से प्रदेश में आने वालों को RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एक ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'निवास पर कोविड संक्रमण एवं वैक्सीनेशन को लेकर हुई समीक्षा बैठक में तय किया है कि महाराष्ट्र व केरल से राजस्थान आने वाले लोगों के लिए कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट साथ में लाना अनिवार्य होगा, साथ ही मार्च के पहले हफ्ते से जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है.'
60 से अधिक और 45 से अधिक उम्र के बीमार लोगों को 1 मार्च से लगेगा कोरोना टीका: केंद्र
निवास पर कोविड संक्रमण एवं वैक्सीनेशन को लेकर हुई समीक्षा बैठक में तय किया है कि महाराष्ट्र व केरल से राजस्थान आने वाले लोगों के लिए कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट साथ में लाना अनिवार्य होगा, साथ ही मार्च के फर्स्ट वीक से पुनः अवेयरनेस कैम्पेन चलाने का निर्णय लिया है। pic.twitter.com/yFRLvAwYnH
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 25, 2021
महाराष्ट्र में कोरोना केसों पर काबू नहीं किया तो अन्य राज्य भी आ सकते हैं चपेट में : अधिकारी
एक अन्य ट्वीट में सीएम गहलोत ने कहा, 'सभी कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालन करें और किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए. कोविड वैक्सीन को लेकर कोई डर की बात नहीं है, जिन लोगों का नंबर आ रहा है वे वैक्सीन लगवाएं और डरें नहीं.'गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफे का दौर फिर शुरू हो गया है. महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के केस तेजी से बढ़ हैं. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी केसों की संख्या में कुछ तेजी देखी गई है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,738 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,46,914 हो गई. देश में करीब एक महीने बाद एक दिन में 15 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 138 और मरीजों की वायरस से मौत हुई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1,56,705 हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं