विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2019

पर्स लूटने के बाद चलती ट्रेन से उतरकर भाग गया चोर, CCTV फुटेज से पुलिस ने पकड़ा

दानिश को चोरी करने और चलती ट्रेन से भागने में महज 10 सेकंड लगते थे. वह अक्सर शताब्दी जैसी ट्रेनों में चोरी करता था.  

24 वर्षीय दानिश इससे पहले भी इस तरह की कई चोरियों को अंजाम दे चुका है.

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
महिला चीफ टिकट इंस्पेक्टर का पर्स किया था चोरी
सीसीटीवी में कैद हो गया चेहरा
10 सेकेंड में वारदात को देता था अंजाम
नई दिल्ली:

ट्रेन में चोरी और झपटमारी की वारदातें आम हैं लेकिन ऐसा कम ही होता है कि ऐसे शातिर चोर जल्द पकड़ में आ जाएं. एक ऐसे ही चोर ने नई दिल्ली से भोपाल जा रही शताब्दी ट्रेन में रेलवे की महिला टिकट इंस्पेक्टर का बैग लूटा. लूट की वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई. आरोपी चलती ट्रेन से तुरंत नीचे भी कूद गया. लेकिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़े गए शख्स की पहचान दानिश उर्फ पेपे के तौर पर हुई है. 

23 सितम्बर को वारदात रेलवे में महिला चीफ टिकट इंस्पेक्टर के साथ हुई. आलम खान नाम की सीटीआई 23 सितम्बर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से भोपाल जाने के लिए भोपाल शताब्दी में बैठीं थीं. और जैसे करीब 6 बजे रेलवे प्लेटफॉर्म से निकली, तभी चलती ट्रेन में एक बदमाश चढ़ा और महिला टिकट इंस्पेक्टर का बैग लूटकर फरार हो गया. ये वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. 

मध्य प्रदेश: दूसरी मंजिल से गिरते बच्चे को रिक्शे ने दिया जीवनदान, खरोच तक नहीं आईं, देखें VIDEO

सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसे धर पकड़ा. 24 वर्षीय दानिश इससे पहले भी इस तरह की कई चोरियों को अंजाम दे चुका है. दानिश को चोरी करने और चलती ट्रेन से भागने में महज 10 सेकंड लगते थे. वह अक्सर शताब्दी जैसी ट्रेनों में चोरी करता था.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: