ट्रेन में चोरी और झपटमारी की वारदातें आम हैं लेकिन ऐसा कम ही होता है कि ऐसे शातिर चोर जल्द पकड़ में आ जाएं. एक ऐसे ही चोर ने नई दिल्ली से भोपाल जा रही शताब्दी ट्रेन में रेलवे की महिला टिकट इंस्पेक्टर का बैग लूटा. लूट की वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई. आरोपी चलती ट्रेन से तुरंत नीचे भी कूद गया. लेकिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़े गए शख्स की पहचान दानिश उर्फ पेपे के तौर पर हुई है.
23 सितम्बर को वारदात रेलवे में महिला चीफ टिकट इंस्पेक्टर के साथ हुई. आलम खान नाम की सीटीआई 23 सितम्बर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से भोपाल जाने के लिए भोपाल शताब्दी में बैठीं थीं. और जैसे करीब 6 बजे रेलवे प्लेटफॉर्म से निकली, तभी चलती ट्रेन में एक बदमाश चढ़ा और महिला टिकट इंस्पेक्टर का बैग लूटकर फरार हो गया. ये वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई.
मध्य प्रदेश: दूसरी मंजिल से गिरते बच्चे को रिक्शे ने दिया जीवनदान, खरोच तक नहीं आईं, देखें VIDEO
सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसे धर पकड़ा. 24 वर्षीय दानिश इससे पहले भी इस तरह की कई चोरियों को अंजाम दे चुका है. दानिश को चोरी करने और चलती ट्रेन से भागने में महज 10 सेकंड लगते थे. वह अक्सर शताब्दी जैसी ट्रेनों में चोरी करता था.