विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2015

एसिड अटैक: SP कार्यकर्ता के बेटे पर आरोप, दबाव डाला, बयान बदलवाया

उत्तर प्रदेश के लड़की का कहना है कि 1 जनवरी को उसके घर में छेड़छाड़ का विरोध करने पर उस पर एसिड से हमला किया गया था। साथ ही,  पीड़ित के भाई को अगवा कर उसे मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान बदलने के लिए मजबूर किया गया।

इस हमले में उसके चेहरे और शरीर पर गहरे जख्म बन गए हैं। पीड़ित परिवार ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित लड़की के परिवार का आरोप है कि शिकायत दर्ज करने के बाद आरोपियों ने उसके दस साल के भाई को अगवा कर लिया। बयान बदलने के बाद लड़की के भाई को रिहा कर दिया गया।

पीड़ित परिवार अब एक बार फिर न्याय के लिए एसएसपी ऑफिस पहुंचा है। उनका कहना है कि आरोपी का पिता समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता है। इसलिए, उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। फिलहाल एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एसिड अटैक, मुरादाबाद, मणि बिस्नोई, Acid Attack, Moradabad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com