अखिलेश यादव का फाइल फोटो
नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि देश में नरेंद्र मोदी के नाम की कोई लहर नहीं बह रही है। राज्य के फतेहपुर और बांदा में विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बात कही।
अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले चुनावों के बाद केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी और समाजवादी पार्टी तीसरे मोर्चे के गठन में एक अहम रोल अदा करेगी।
अखिलेश से पहले पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव भी तीसरे मोर्चे की पुरजोर तरीके से वकालत कर चुके हैं। इतना ही नहीं मोर्चे के गठन को लेकर मुलायम सिंह काफी लंबे समय से कोशिशों में लगे हैं और कई दलों से बातचीत भी कर चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अखिलेश यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, नरेंद्र मोदी, मोदी की लहर, Akhilesh Yadav, CM Akhilesh Yadav, Narendra Modi, Wave Of Modi