सैन होज़े (कैलिफोर्निया):
कैलिफ़ोर्निया के सैप सेंटर में भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी आतंकवाद पर जमकर बरसे। पीएम ने कहा कि आतंकवाद, आतंकवाद होता है... अच्छा आतंकवाद और बुरा आतंकवाद नहीं होता।
पीएम ने इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) को लेकर कहा कि यूएन अब तक ये तय नहीं कर पाया है कि आतंकवाद है क्या। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना पीएम ने कहा कि यूएन साफ़ करे कि कौन आतंकवाद के साथ खड़ा है और कौन मानवतावाद के साथ, ताकि हमें पता चले कि हमें किस रास्ते पर चलना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब से आतंकवाद के मामले में भारत का कड़ा रूख दिखाते हुए मांग की कि यूएन को अब आतंकवाद की परिभाषा तय करनी होगी। भारत 40 साल से आतंकवाद से परेशान है। दुनिया गुड टेरेरिज़्म और बैड टेरेरिज़्म में फर्क करना बंद करे।
अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैन होज़े में 18 हज़ार लोगों के बीच बोल बोलते हुए प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर वहां से भारत में चलाए जा रहे आतंकवाद पर सख्त लहज़े में पूछा कि हमें पता चलना चाहिए कि आतंकवाद के मुद्दे पर कौन इसके सात खड़ा है और कौन खिलाफ।
पीएम ने इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) को लेकर कहा कि यूएन अब तक ये तय नहीं कर पाया है कि आतंकवाद है क्या। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना पीएम ने कहा कि यूएन साफ़ करे कि कौन आतंकवाद के साथ खड़ा है और कौन मानवतावाद के साथ, ताकि हमें पता चले कि हमें किस रास्ते पर चलना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब से आतंकवाद के मामले में भारत का कड़ा रूख दिखाते हुए मांग की कि यूएन को अब आतंकवाद की परिभाषा तय करनी होगी। भारत 40 साल से आतंकवाद से परेशान है। दुनिया गुड टेरेरिज़्म और बैड टेरेरिज़्म में फर्क करना बंद करे।
अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैन होज़े में 18 हज़ार लोगों के बीच बोल बोलते हुए प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर वहां से भारत में चलाए जा रहे आतंकवाद पर सख्त लहज़े में पूछा कि हमें पता चलना चाहिए कि आतंकवाद के मुद्दे पर कौन इसके सात खड़ा है और कौन खिलाफ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कैलिफ़ोर्निया, सैप सेंटर, पीएम नरेंद्र मोदी, संयुक्त राष्ट्र, यूएन, आतंकवाद, आतंकवाद की परिभाषा, California, SAP Center San Jose, United Nation, UN, Terrorism, Terrorism Defination